Charkhi Dadri News : न्यूड विडियो काल वायरल करने की धमकी देकर फ्रॉड करने के मामले में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार, 02 दिन के पुलिस रिमांड पर

0
100
Two accused arrested in the case of fraud by threatening to make a nude video call viral, on police remand for 02 days
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। न्यूड विडियो काल वायरल करने की धमकी देकर फ्रॉड करने के मामले में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय में पेश कर आरोपी 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में खोरड़ा निवासी प्रदीप ने बताया कि उसके पास 29 मार्च को एक वाट्सएप कॉल आई, जिसमें एक न्यूड लडक़ी बात कर रही थी। इसके बाद 30 मार्च को उसके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया जिसमे सामने वाले ने कहा कि वह क्राइम ब्रांच से बात कर रहा है आपकी किसी लडक़ी के साथ तीन वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग यू-ट्यूब पर पर वायरल हो रही है।

आप अपनी वीडियो को यू-ट्यूब वालों के पास फोन करके हटवा लिजिए। उसके बाद उसके पास एक वाट्सएप वीडियो कॉल आई, जिसमें सामने वाला पुलिस की वर्दी में बात कर रहा था और अपने आप को पुलिस का अधिकारी बता रहा था। उसने कहा कि आपके तीन वीडियो यू-ट्यूब पर वायरल हो रहे हैं इन्हें हटवा लिजिए और उसने इसके लिए एक मोबाइल नंबर भी दिया।जिसके बाद उसने उक्त नंबर पर कॉल की तो सामने वाले ने वीडियो हटवाने के लिए 11 हजार 500 रुपये फीस बताई। उसके बाद उसने उसके कहे अनुसार 9750 रुपए भेज दिए। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उससे बार-बार रुपए मांगे व उसे डराया धमकाया जिसके चलते उसने 9750 रुपये तीन बार कुल 29250 रुपए भेज दिए। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज आगामी कार्रवाई शुरु की थी ।

\थाना साईबर क्राइम चरखी दादरी के सहायक उप निरीक्षक संजीत की टीम ने महत्वपूर्ण व तकनीकी साक्ष्यों का आकलन करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियो की पहचान मनोज कुमार पुत्र राम कुमार वासी चिकानी व सुनील कुमार पुत्र देशराज जाटव वासी धौलागढ हाल शिवाजी पार्क अलवर, राजस्थान के रुप में हुई है। आरोपियो को माननीय अदालत में पेश करके 02 दिन का रिमांड हासिल किया गया। आरोपियो से गहनता से पुछताछ जारी है ।