- एसपी ने विजेता टीम को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
- आप अच्छी संगत चुने और अपना ध्यान पढ़ाई व खेलकूद में लगाए
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। दादरी जिले को पुर्ण रुप से नशा मुक्त बनाने के लिए एसपी अर्श वर्मा गाँव-गाँव, वार्ड-वार्ड जाकर लोगों के साथ संवाद कर रहे हैं और लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक कर रहें हैं। इसी मुहिम के तहत मंगलवार को एसपी अर्श वर्मा दादरी जिले के गाँव सांवड के राजकीय गर्ल स्कुल में पहुंचे। वहाँ पहुंचने पर गांव के मौजिज व्यक्तियों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। अर्श वर्मा एसपी चरखी दादरी ने रस्साकशी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और बच्चों का मनोबल बढाया।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की अलग अलग टीमें बनाई गई, जिसमें विजेता टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया । एसपी ने आम नागरिकों व बच्चों से संवाद किया तथा नशे से दूर रहने के लिए जागरुक किया। उन्होंने कहा कि देश, प्रदेश और जिले को नशा मुक्त बनाना है तो प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। पुलिस अधीक्षक ने बच्चों के साथ बातचीत की और कहा कि पढ लिखकर बडे अधिकारी बने, अपने गांव, क्षेत्र व देश का नाम रोशन करें तथा बच्चे को भी शिक्षा के महत्व को समझया और अपने माता पिता का सम्मान करने की सलाह दी।
बच्चों को बताया कि आप अच्छी संगत चुने, नशा और अपराध बर्बादी के रास्ते हैं
उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से न केवल बच्चे अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने बच्चों को रोड सेफ्टी के बारे में बताया और कहा कि जब हम घर से बाहर निकले तो हेलमेट जरुर पहने तथा यातायात के नियमों की पालना करें। स्कुली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।एसपी चरखी दादरी के द्वारा बच्चों को बताया कि समाज व राष्ट्रीय हित के लिए नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहे, नशा युवाओं का भविष्य व सामाजिक सम्मान को खत्म कर देता है। बच्चे खेलों से जुडक़र खुद भी नशे से दूर रहे वहीं अपने घर व समाज में भी नशा करने वालों को नशा न करने और नशे को छुड़वाने के लिए प्रयास करें। उन्होंने बच्चों को बताया कि आप अच्छी संगत चुने, नशा और अपराध बर्बादी के रास्ते हैं।
एसपी ने बच्चों को पौष्टिक आहार लेने, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने तथा अच्छी नींद लेने के साथ साथ योग, प्राणायाम व मेडिटेशन करने की सलाह दी, जिससे शऱीर स्वस्थ रह सके। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों की दिनचर्या और उनकी दैनिक गतिविधिय़ों की निगरानी करने को भी कहा । नशा व अपराध मुक्त समाज के लिए सभी मिलकर कदम उठाएंगे तभी यह मुहिम सार्थक होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी के पास नशे से संबंधित कोई जानकारी है तो वह डायल 112, पुलिस कंट्रोल रूम 01250-222410 या नजदीकी थाना, चौकी में सूचना दे सकता है। सुचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा । इस दौरान विरेन्द्र सिहँ प्रिंसिपल स्कुल, गौरव चौबारला सरंपच, संजय सोनी सांवड, सज्जन पीटीआई, मदन पूर्व सरंपच व स्कुल बच्चे मौजुद रहें।