Charkhi dadri News : ट्यूबवैल आपरेटरों ने कोशल रोजगार निगम में शामिल करने का विरोध किया

0
162
Tubewell operators opposed inclusion in Kaushal Rojgar Nigam
कस्बे की अनाज मंडी में आयोजित बैठक में भागीदारी करते ट्यूबवैल आपरेटर।

(Charkhi dadri News) बाढड़ा। ग्रामीण ट्यूबवेल आपरेटरों संबंधित पंचायती राज ने आपात बैठक आयोजित कर प्रदेश सरकार से उनको कोशल रोजगार निगम में शामिल करने की बजाए नियमित कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की।
कस्बे के जुई रोड़ स्थित अनाज मण्डी में ट्यूबवैल आपरेटर ग्रामीण के अध्यक्ष रमेश कुमार की अध्यक्षता में हुई।

 

हरियाणा सरकार पंचायती ग्रामीण जलकर्मियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शामिल करना चाहती है परन्तु ग्रामीण जलकर्मी इनका विरोध कर रहे हैं तथा आगामी 5 अगस्त को हरियाणा सरकार से जो बैठक होनी है उसके फैसलें का इंतजार कर रहे हैं और उसके बाद आगामी रणनीति तैयार करेंगे। उन्होंने दावा किया कि अगर जल्द समाधान नहीं किया तो सभी जल कर्मी आंदोलन करने को मजबूर होंगे। बैठक में शेरसिह, दिनेश, सोमबीर, विजय, रामनिवास, प्रधान रमेश कुमार, राजेश, प्रदीप,संजय,  मनोज कुमार, स्नेहपाल,राजपाल, पूनमचन्द, महाबीर, बलवान,सत्यवान  आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : किसान-मजदूर सम्मान एवं न्याय  पदयात्रा का पहला आयोजन बाढड़ा में: राजू मान 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निर्वाचन आयोग ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान शेड्यूल में किया बदलाव : डीसी

यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत