Charkhi Dadri News : जीवन को श्रेष्ठ बनाकर समाज को मूल्य निष्ठ बनाना ही सच्चा रक्षाबंधन है: वसुधा बहन

0
71
True Rakshabandhan is to make the society value-oriented by making life better: Vasudha Sister
आयोजित कार्यक्रम में भाग लेती वसुधा बहन।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पवित्रता मधुरता और दृढ़ता आदि गुणों के बंधन में बंध जीवन को श्रेष्ठ बनाकर समाज को मूल्य निष्ठ बनाना ही सच्चा रक्षाबंधन है यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की झोझूकलां शाखा के तत्वावधान में चलाए जा रहे अभियान सद्भावना एवं रक्षाबंधन विषय पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झोझूकलां, कलियाणा, डीएसएम स्कूल असवारी, केसीएम,एनआरजे व आर्य स्कूल झोझूकलां आदि के प्राचार्य व स्टाफ को राखी बांधकर दिव्य संदेश देते हुए क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने व्यक्त किए।

उन्होंने रक्षाबंधन के पावन पर्व को अपनी दृष्टि वाणी वृत्ति कर्म को श्रेष्ठ मधुर बनाकर हर भाई प्रत्येक बहन को अपनी बहन समझे और हर बहन सभी को अपना भाई समझे चाहे वह किसी भी जाति, धर्म, संप्रदाय से संबंधित हो तो हमारा भाई बहन का संबंध पवित्र रह सकता है तभी हम एक दूसरे की रक्षा भी कर सकते हैं। आज आवश्यकता है हमें अपनी आसुरी दृष्टि वृत्ति कृति से रक्षा करने की तभी हम अपने घर परिवार व समाज की रक्षा कर सकते हैं। कलियाणा प्राचार्य डॉ धर्मवीर शर्मा ने कहा कि ब्रह्माकुमारी बहनें समाज में सकारात्मक परिवर्तन का कार्य कर रही है तो हमें इस कार्य में सहयोगी बनना चाहिए क्योंकि आज हमारा ग्रामीण स्तर गिरता जा रहा है आपसी स्नेह प्यार सद्भावना भ्रातृत्व की भावना समाप्त होती जा रही है।

झोझू प्राचार्या ऋतु साहु ने कहा कि समाज से ईष्र्या द्वेष घृणा भाव को समाप्त करने के लिए हम एक दूसरे का सम्मान करें, सहयोग दें इस भावना में बंधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाएं तो अवश्य ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ सकता है। हिलिंग हिमालय के संस्थापक प्रदीप सांगवान ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व सद्भावना व संबंधों को मजबूती प्रदान करता है। झोझूकलां सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने कहा कि रक्षाबंधन का व्यापक व सुक्ष्म संबंध पवित्रता के साथ है । पवित्रता तन मन संकल्प व्यवहार वाणी की हो तो हम कुछ हद तक इस बंधन में बंध सुरक्षित रह सकते हैं।