Charkhi Dadri News : भागवत से मिलता है सच्चा सुख और शांति: सुनील सांगवान

0
115
True happiness and peace comes from Bhagwat Sunil Sangwan
श्रीमद्भावगत कथा में भाग लेते दादरी विधायक सुनिल सांगवान।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। दादरी शहर के कीकरवासनी बड़ा हनुमान मंदिर में रविवार को श्रीमद्भावगत कथा शुभारंभ पर कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान विधायक सुनील सांगवान ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए कहा कि भागवत कथा के श्रवण से आत्म संतुष्टि मिलती है। ऐसा कहा गया है कि पुण्य कर्मों के उदय होने पर भागवत कथा के श्रवण का सुअवसर मिलता है। इस दौरान उन्होंने स्वामी ज्ञानानंद महाराज सहित अन्य संतों से आशीर्वाद भी लिया।

विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि भागवत समर्पण की कथा है। इसके श्रवण से जीवन का सच्चा सुख व मानसिक शांति मिलती है। भागवत सत्य पर चलने का मार्ग बताती है और चित को आनंद देती है। तीन प्रकार के प्रकोप से रक्षा करती है। भागवत कथा जीवन की व्यथाओं को समाप्त करने और घर में सुख समृद्धि देने वाली है। भागवत कथा पारस जैसी है, जो लोहे को भी सोना कर देती है।

कहा कि जिस तरह सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए आधार जरूरी है उसी तरह जीवन को तारने के लिए हरि की कथा ही आधार है। जिसका आधार गिरधर होता है वह कभी दिशाहीन नहीं होता। इस अवसर पर सुरेश वशिष्ठ, जीतराम गुप्ता, मनोज जांगड़ा, पंडित केशव पंत, राकेश अरोड़ा, सुंदर लाल महेंद्रा, विशाल शर्मा, शान्तनु जांगड़ा, ध्रुव गर्ग, शिवचरण लाला, जयप्रकाश शर्मा, सुभाष जैन, अजय वशिष्ठ व विजय भारती इत्यादि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : मॉडल दादरी जिला बनाओ संगठन ने 76वां रोजगार मेले का करवाया आयोजन