Charkhi Dadri News : मेरा भारत हरित भारत अभियान के लगाई त्रिवेणी

0
174
Triveni of Mera Bharat Green India campaign launched
गांव रामबास में त्रिवेण लगाते क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कादमा शाखा के तत्वावधान में गांव रामबास में त्रिवेणी लगाकर सभी को पर्यावरण के प्रति अपना प्रकृति प्रदत कर्तव्य निर्वहन करने का आहवान क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने किया। उन्होंने आज मेरा भारत हरित भारत अभियान के तहत पौधारोपण करवाया व बताया कि बारिश के मौसम में पूरे झोझू कलां क्षेत्र में हजारों की संख्या में पौधों को रोपित करने का लक्ष्य है।

प्रकृति ने भी अब हमारी करनी छोड़ दी है चिंता

क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि हम प्रकृति की चिंता नहीं करते। यही वजह है कि प्रकृति ने भी अब हमारी चिता करनी छोड़ दी है। हमने बिना सोचे समझे संसाधनों का दोहन किया है। जिससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ गया है। जिससे बाढ़, सूखा, सुनामी जैसी आपदाएं आ रही हैं। वर्षों से पर्यावरण को हम इंसानों ने बहुत नुकसान पहुंचाया है। लेकिन अब इसका खामियाजा धरती पर रहने वाली हर प्रजाति को भुगतना पड़ेगा। धीरे-धीरे हम सबका अस्तित्व खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सभी से आहवान किया कि अपने जीवन के मांगलिक अवसरों पर पौधरोपण करे व उनका उचित संरक्षण करे।

जिसे देखो वही प्रकृति का दोहन करने में लगा है

झोझू कलां प्रभारी ज्योति बहन व सरपंच रामबास सुधीर शर्मा ने कहा कि जरूरत है कि हम सब जाग जाएं और पर्यावरण की रक्षा के लिए मिलकर कदम बढ़ाएं। जिसे देखो वही प्रकृति का दोहन करने में लगा है। पहाड़ों में पानी रोका जा रहा है, बांध बनाए जा रहे हैं, जंगलों की कटाई की जा रही है। इसका असर यह हो रहा है कि भूस्खलन हो रहे है, कहीं जरूरत से ज्यादा बाढ़ तो कही सूखा पड़ रहा है।

ब्रह्माकुमारी बहनों ने सभी से आह्वान किया कि अगर हम अब भी प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर नहीं हुए तो आगामी कुछ सौ साल में हो सकता है कि इस धरा पर मानवों की गलतियों का खामियाजा समस्त प्राणी जगत को विलुप्त होकर भुगतना पड़े। इसलिए हमें समय रहते अध्यात्म को जीवन में धारण कर मानसिक प्रदूषण को समाप्त करने के संकल्प के साथ अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। इस अवसर पर पोस्ट मास्टर अशोक शर्मा, सुबेदार जयनारायण, मास्टर सुनील कुमार, मास्टर राजेंदं्र, संदीप, विकास, विक्रम, राजबाला, सावित्री देवी आदि का सहयोग रहा।