(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव कादमा में सेठ कालुराम गोयल राजकीय कालेज में तिरंगा यात्रा निकाल कर विद्यार्थियों व ग्रामीणों को नशे सू दूर रहने का आह्वान किया।केन्द्र सरकार के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सेठ कालुराम गोयल राजकीय कालेज कादमा में प्राचार्या नितेश सैनी की अगुवाई में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत बच्चों ने महाविद्यालय परिसर से लेकर कस्बे में तिरंगा यात्रा निकाली।

प्रोफेसर उमेद जांगड़ा ने कहा कि आज प्राचार्य के नेतृत्व में कालेज के अलग अलग फैकल्टी के विद्यार्थियों व शैक्षणिक विभाग ने ग्रामीणों को देशभक्ति की भावना से जागृत करते हुए कहा कि इस तरह की भावना हमें एकजुटता की डोर में बांधती है। पर्यावरण सरंक्षण व नशामुक्त वातावरण हमारे समय की जरुरत है। प्रत्येक व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पौद्यारोपण कर नशीले पदार्थो का बहिष्कार करना चाहिए। कार्यक्रम में शैक्षणिक विभाग से कमल सिंह, विनय कुमार व अमित कुमार, आनंद, छात्रा सरीता, रेखा, एकता, कादमा, अनिता, सुशीला देवी इत्यादि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

बाढड़ा में भी तिरंगा यात्रा निकाली

बाढड़ा में तिरंगा यात्रा निकालती कालेज छात्राएं।

उच्चत्तर शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश पर राजकीय महिला महाविद्यालय बाढड़ा में महाविद्यालय प्राचार्य सुबे सिंह की अध्यक्षता व डॉ. गुणपाल सिंह के नेतृत्व में ड्रग्स जागरूकता अभियान के तहत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा शपथ ली गई तथा रैली का आयोजन किया गया। इसके पश्चात स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत् एनएसएस इकाईयों, स्वतन्त्रता दिवस सेलिब्रेशन कमेटी, तथा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् महाविद्यालय की छात्राओं तथा स्वयं सेविकाओं ने वन्दे मातरम् नारों की गूंज के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।