(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। रविवार के दिन पूरा जिला एक अगल रंगत में नजर आया। जब सभी गांवों सहित शहर में आमजन की भागीदारी के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान यात्रा जहां से भी निली वहां झंडा ऊंचा रहे हमारा, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा आदि नारों से वातावरण गूंज उठा। नगर परिषद चेयरमैन बक्शीराम सैनी, जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक व एसडीएम नवीन कुमार ने रोज गार्डन से शहर की तिरंगा यात्रा को रवाना किया और स्वयं भी यात्रा में शामिल रहे।

जिला पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया जब हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी गांवों में तिरंगा यात्राएं निकालीं गई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के आह्वान पर इस कार्यक्रम में हर वर्ग की बढ़-चढकऱ भागीदारी रही। तिरंगा यात्रा रोज गार्डन से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए यहीं पर संपन्न हुई। यहां पर तिरंगा यात्रा के समापन पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके अलावा हर गांव में निकाल गई तिरंगा यात्राओं के दौरान लोगों में अभूतपूर्व जोश और जज्बा देखने को मिला। दिनभर देशभक्ति गीतों के साथ आसमान गुंजायमान रहा।

इस मौके पर शहीदों को नमन करते हुए अतिथियों ने कहा कि ने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में झंडे को सामूहिक रूप से अपने घर की मुंडेर पर लगाना न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्यक्तिगत संबंध का प्रतीक है बल्कि यह राष्ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। यह देश शहीदों का हमेशा ऋणी रहेगा जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना सरहदों को सुरक्षित रखा है।

उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि इस महत्वपूर्ण अवसर को यादगार बनाने के लिए राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी सेल्फी शेयर करें। सेल्फी शेयर करने के लिए सभी नागरिक राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी लेकर हरघरतिरंगा.कॉम पोर्टल पर जाकर इसे अपलोड करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान में नागरिकों का जोश और उत्साह राष्ट्र की एकता और अखंडता की भावना को प्रदर्शित करता है।तिरंगा यात्रा में ग्रामवासी, विद्यार्थी, युवा क्लब के सदस्य, आंगनवाड़ी वर्करस, जल एवं स्वच्छता कमेटी के सदस्य एवं भूर्तपूर्व सैनिकों को भी सम्मलित किया गया। वहीं सरकारी विभागों महिला एवं बाल विकास, विकास एवं पंचायत, खेल, पुलिस व अन्य संबंधित विभागों द्वारा भी जिले में तिरंगा यात्रा निकाली गई।