Charkhi Dadri News : पहलगाम हमले के बलिदानियों की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की

0
96
Tributes paid to the martyrs of Pahalgam attack
कस्बे के सर छोटूराम किसान भवन में आयोजित शोकसभा में भाकियू पदाधिकारी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। भाकियू पदाधिकारियों ने पहलगाम में निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या करने की घटना पर शोक सभा आयोजित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई तथा केन्द्र सरकार से इनको अंजाम देने वाले आंतकवादियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्यवाही की मांग की गई।

भारत सरकार को तत्काल प्रभाव से इस तरह की घटिया हरकतों को अंजाम देने वाले राष्ट्र विरोधी ताकतों पर लगाम कसनी चाहिए

कस्बे के सर छोटूराम किसान भवन में आयोजित शोकसभा को संबोधित करते हुए भाकियू अध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष लोगों की जिस प्रकार निशाना बनाया गया है वह बहुत ही कार्यरतापूर्ण हरकत है और केन्द्र सरकार को इन राष्ट्रविरोधी ताकतों को करारा जवाब देना चाहिए। आज पहलगाम घटना पाक की ओच्छी हरकत है जिससे सारा विश्व शोकाकुल व गुस्से में है। भारत सरकार को तत्काल प्रभाव से इस तरह की घटिया हरकतों को अंजाम देने वाले राष्ट्र विरोधी ताकतों पर लगाम कसनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला दर्दनाक है। यह एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है जिसकी स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्दोष नागरिकों, इस मामले में पर्यटकों पर हमला करना बेहद भयावह और अक्षम्य है। उन्होंने कहा कि भाकियू पदाधिकारी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति हमारी संवेदनाएं। हम प्रार्थना करते हैं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाए। उन्हें बख्शा नहीं जाए। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। उनके अलावा भाकियू महासचिव ओमप्रकाश उमरवास, किसान नेता संदीप कारीमोद, आनंद वालिया, पूर्व सरपंच गिरधारी मोद, यासिन खान, अतरसिंह बाढड़ा, रविंद्र मोद, संदीप सांगवान, ओमप्रकाश पंचगावां, जयबीर बाढड़ा, सुबराम भांडवा, बीरसिंह, जगतसिंह बाढड़ा, धर्मपाल इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : सीएम नायब सिंह सैनी ने स्वामी दिनेशानंद महाराज से लिया आशीर्वाद