Charkhi Dadri News : अमर बलिदानी उद्धम सिंह के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि यज्ञ का आयोजन किया

0
101
Tribute Yagna organized on the martyrdom day of immortal martyr Udham Singh
बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि यज्ञ क आयोजन करते आर्यवीर।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। अमर बलिदानी उद्धम सिंह के बलिदान दिवस पर आर्यवीर दल चरखी दादरी के तत्वावधान में चल रहे व्यायाम प्रशिक्षण एवं चरित्र निर्माण संस्कार शिविर के दौरान स्वामी सच्चिदानंद के ब्रह्मत्व में श्रद्धांजलि यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के यजमान वरिष्ठ आर्यवीर अमित आर्य एवं हन्नी आर्य रहे। इस विशेष अवसर पर आर्यवीरों एवं आर्यवीरांगनाओं का यज्ञोपवित संस्कार भी किया गया। आर्यवीरों एवं वीरांगनाओं ने यज्ञोपवित धारण करते हुए प्रतिज्ञा ली कि वे जीवन में कभी नशे व अभक्ष्य पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे और माता पिता एवं गुरुजनों की आज्ञा का पालन करेंगे। इस अवसर पर कुलदीप आर्य बाढड़़ा ने आर्यवीरों को कविता एवं कहानी के माध्यम से कुसंग से बचने की प्रेरणा की।

उन्होंने कहा कि कुसंग का संग बड़ा प्रबल होता है लेकिन वह टिकता कम है। कुसंग इंसान को अपनी तरह बनाना चाहता है और वह हमारे स्वरूप को बिगाड़ता है। कुसंग के प्रभाव से ही संकट रूपी नरमुंडों की माला गले मे पड़ी रहती है। रोजाना जहर के घूंट पीने पड़ते है। मन को मैला करना नही पड़ता लेकिन संसार की कुसंगतियां उसे मैला करने के लिए काफी है। जब-जब मन मैला हो तो उसे सत्संग के जल मे डुबोकर, ज्ञान का साबुन लगाकर तथा वैराग्य की फटकार मारनी चाहिए। इससे मनुष्य का मैला हुआ मन धुलकर निखर जाता है।

स्वामी सच्चिदानंद ने उधमसिंह के बारे में बताते हुए कहा कि 31 जुलाई 1940 को भारत के वीर स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह को ब्रिटिश हुकूमत द्वारा फांसी दी गई थी। उनके जीवन की कहानी ऐसी है, जिसको सुनकर आज भी देश के नौजवानों के शरीर में देशभक्ति की चिंगारी दौड़ पड़ती है। उन्होंने बहुचर्चित जलियांवाला बाग हत्याकांड का तत्कालीन ब्रिटिश हुकूमत से ऐसा बदला लिया था, जिसको आज भी अंग्रेजों की पीढिय़ां याद नहीं करना चाहेंगी।
अंत में रमेश आर्य बेरला और प्रदीप कलियाणा के उधमसिंह के जीवन एवं प्रभु भक्ति पर मधुर भजन हुए। इस अवसर पर सुरेन्द्र आर्य बाढड़ा, व्यय शिक्षक नारायण आर्य, राहुल आर्य, प्रशांत, रमेश आर्य बेरला, कुलदीप आर्य, देव, पंकज, तरुण, तुषार, हरीश, साहिल, सचिन, हरि, मनीष, राहुल, अमित,  राकेश आदि की उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : किसान-मजदूर सम्मान एवं न्याय  पदयात्रा का पहला आयोजन बाढड़ा में: राजू मान 

यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : हरियाणा के चरखी दादरी से सम्बंध रखती हैं यूपीएससी की नवनियुक्त अध्यक्ष

यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत