- मंगलवार को नमन करने पहुंचे गणमान्य
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हरियाणा के पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को कई गणमान्य पहुंचे और उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं दी। उनकी श्रद्घांजलि सभा बुधवार को दादरी स्थित उनके निवास स्थान पर होगी।पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान को पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला, पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह, पूर्व विधायक शिवशंकर भारद्वाज, डीजीपी मनवीर सिंह आईपीएस, सीएमओ राजवेंद्र मलिक, रिटायर्ड आईएएस आरसी वर्मा, रिटायर्ड एसडीएम ओम प्रकाश, जाट नेता यशपाल मलिक, महंत चरणदास सहित अनेक कार्यकर्ताओं एवं कई गांवों के सरपंच व नगर पार्षदों के अलावा कई संगठनों के सदस्यों सहित गणमान्य लोगों ने विधायक सुनील सांगवान के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Charkhi Dadri News : समाधान शिविर में शिकायतों का हो रहा मौके पर समाधान