Charkhi Dadri News : वृक्ष हमारे जीवन दाता होते हैं, जो हमारे पर्यावरण को संतुलित रखते हैं: भगवान

0
134
Trees are our life givers, which keep our environment balanced: God
महंत भगवान राधे-राधे।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। अंतर्राष्ट्रीय सप्त ऋषि अखाड़ा के श्रीश्री 108 महंत भगवान राधे राधे निवासी प्रेम नगर ने अपने बयान में कहा है कि धरती पर जीवन तभी संभव है, जब हरियाली होगी। ऐसे में सभी नागरिकों का उत्तरदायित्व है कि वह अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाएं। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करने की जरूरत है। बेहतर स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन दाता होते हैं, जो हमारे पर्यावरण को संतुलित रखते हैं।

सभी नागरिकों को पौधरोपण कर उसकी सुरक्षा में सहयोग करना चाहिए। राधे राधे महाराज ने आमजन से अपील की है कि बरसात का मौसम है और ऐसे में पौधों और पेड़ों को पानी पर्याप्त मात्रा में मिलता है। ऐसे में लोगों को इस मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए क्योंकि अगर पर्यावरण की रक्षा हम नहीं करेंगे तो इसका भुगतान कहीं न कहीं हमें और हमारी आने वाली पीढिय़ों को भुगतना पड़ेगा।