(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इमलोटा में प्राचार्य चित्रलेखा की अगुवाई में स्टाफ व छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया गया। प्राचार्या ने बताया कि पेड़ पौधों से लगाव मानव की जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाता है। इसके जरिए हमे पर्यावरण संरक्षण अपने जीवन का हिस्सा लगने लगता है।

पीटीआई बबीता ने कहा कि अगर घर के आंगन में बगीचा, पेड़ पौधें होगे तो उस परिवार के बीमार होने की संभावना कम हो जाती है क्योंकि आक्सीजन वहा अधिक होगा।संस्कृत अध्यापिक सरिता ने बताया कि मानव वैदिक काल से ही प्रकृति व पेड़ पौधों की पूजा करता आ रहा है।

वह भगवान को खुश करने के लिए पीपल, वटवृक्ष तथा तुलसी आदि की पूजा करता है। कोई भी महामारी के दौरान प्रकृति को संरक्षित कर उस पर काबू पाने का मार्ग हमारे पूर्वजों ने काफी पहले खोजा था। इस अवसर पर संजीता, सतीश, कविता, पुष्पा ग्रेवाल, मुकेश कुमारी, सुशीला, सुनिता, सुरेश, मीना देवी, सुनिता, सुनील, रविंद्र सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।