(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव डोहका हरिया के एआरईडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय एनएसएस शिविर के दौरान स्वयं सेविकाओं ने विद्यालय प्रांगण में पौधा रोपण किया।

वृक्षों से हमें सिर्फ आक्सीजन ही नहीं बल्कि औषधियां भी मिलती है

पौधा रोपण की शुरुआत स्कूल संचालक राजकुमार सांगवान ने की। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं सेविकाओं को पौधा रोपण के प्रति जागरूक किया व स्वयं सेविकाओं को अपने जन्म दिवस पर पौधा लगाने की अपील की। स्कूल संचालक राजकुमार सांगवान ने जीवन में वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वृक्षों से हमें सिर्फ आक्सीजन ही नहीं बल्कि औषधियां भी मिलती है। साथ ही भूमि कटाव से भी सुरक्षा मिलती है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधा रोपण बहुत जरूरी है। स्वयं सेविकाएं इस बात को पुख्ता करे कि पौधा रोपण करने के साथ-साथ वे पौधों की सुरक्षा के लिए भी तत्पर रहे। इस अवसर पर सभी स्वयं सेविकाओं ने अपने जन्म दिवस पर पौधा रोपण करने की शपथ ली। इस अवसर पर एनएसएस इंचार्ज पूनम शर्मा, अवि ढिल्लों, वेदप्रकाश, मंजीत कुमार, विकास डिपीई इत्यादि मौजूद रहे।