(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। जुई बाढड़ा मुख्य सडक़मार्ग पर स्थित गांव काकड़ोली हुक्मी में घरों से निकलने वाले गंदे पानी के आवागमन के रास्तों में जमा होने से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों का आरोपग है कि बार बार शिकायत के बावजूद गंदे पानी की निकासी का उचित प्रबंध नहीं होने से लोगो कों आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

गांव काकड़ौली हुक्मी के ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ तो सरकार गंदे पानी के सरंक्षण के लिए करोड़ों रुपयों का बजट खर्च कर रही है वहीं दूसरी तरफ उनके गांव की अनदेखी होने से जगह जगह गंदा पानी भरा खड़ा और जिस पर ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत प्रभाव से दुषित पानी के निकासी का उचित प्रबंध करने की मांग की है। ताकि लोगो को परेशानी ना हो।

गांव में दुषित पानी के निकासी का कोई उचित प्रबंध नहीं होने के कारण सभी मुख्य रास्तों में घरों का दुषित पानी भरा रहता है जिससे लोगों को आवागमन में काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं

ग्रामीण रमेश कुमार, संजय दकुमार, दिनेश, विकास, सोनू, जयदीप, संजय, राकेश, सचिन, विनोद, विकास, आनंद, सोमबीर सिंह इत्यादि ने बताया कि गांव में दुषित पानी के निकासी का कोई उचित प्रबंध नहीं होने के कारण सभी मुख्य रास्तों में घरों का दुषित पानी भरा रहता है जिससे लोगों को आवागमन में काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं। इस लिए प्रशासन व विभाग से मांग करते है कि गांव में दुषित पानी की निकासी का उचित प्रबंध किया जाए।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में दुषित पानी की निकासी नहीं होने से घरों का दूषित पानी रास्ते में भरा रहता है जिससे हर समय दुर्गध बनी रहती है आस पास के क्षेत्र में मक्खी मच्छर फैल रहे है जिससे लोगो में बिमारियां फैलने का भय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि छोटी छोटी नालियों पर पर जाली नहीं होने के कारण दोपहिया वाहन चालक कई बार दूषित पानी में गिर कर हादसे का शिकार हो चुके है।

वह अपनी समस्या को लेकर बीडीपीओ, एसडीएम ाके भी लिखित में अवगत करवा चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है जिससे ग्रामीणों में प्रशासनिक लचरता पर रोष बना हुआ है। इस लिए प्रशासन से मांग है कि दूषित पानी की निकासी का उचित प्रबंध किया जाए वरना ग्रामीणों को आंदोलन शुरु करना पड़ेगा।

Rewari News : मेरी पार लगा दे नैया बाबा भैया रे, तेरे दर पर आऊं सुबह-श्याम बाबा भैया रे..