Charkhi Dadri News : व्यापारियों को दादरी सम्मेलन का न्यौता दिया

0
73
Traders invited to Dadri conference
कस्बे में व्यापारियों को दादरी रैली का न्यौता देते कांग्रेसी नेता जगतसिंह बाढड़ा।

 

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। केन्द्र व प्रदेश सरकार ने जीएसटी के नाम व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है वहीं आपराधिक तत्व सरेआम गोली चलाकर पैसे वसूल कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार सत्ता में आते ही जीएसटी व अपराधियों से मुक्त करवाएगी। आगामी 8 जुलाई को दादरी में होने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर व्यापारियों को घर घर जाकर न्यौता दिया जा रहा है।

यह बात  कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव व पीआरडीबी बैंक निदेशक जगत सिंह बाढड़ा ने कस्बे में व्यापारियों से जनसंपर्क अभियान के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौजूदा समय में बिजली पानी संकट के चलते किसानों की कपास की फसलें व घरेलू उपभोक्ताओं का जीना मुहाल हो गया है। भाजपा सरकार की लापरवाह कार्यशैली से जनता में रोष बना हुआ है।

लोकसभा चुनाव में जनता के उत्साह से साफ हो गया कि प्रदेश की जनता पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को तीसरी बार मुख्यमंत्री देखना चाहती है। क्षेत्र में बिजली पानी संकट बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है लेकिन जिले के प्रतिनिधि व अधिकारी पूरी तरह मौन साधे हुए हैं। सरकारी विभागों में अनेक पद रिक्त होने व कुछ अधिकारियों के कार्यालय दिवस पर गायब रहने से अपने कामकाज के लिए आने वाले आमजन को दर दर भटकना पड़ रहा है। सरकारी विभागों में हर भर्ती कोर्ट में अटकी हुई है वहीं सरकारी सुविधाओं के वितरण में शर्ते थोपकर गरीब परिवारों के मुह से निवाला छिनने का प्रयास चल रहा है जो न्यायसंगत नहीं है। प्रदेश की जनता भाजपा से पूरी तरह नाराज हो चुकी है ओर कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है। आज चारों तरफ परिवर्तन की लहर चल रही है और कांग्रेस सरकार में सभी वर्गो का कल्याण होगा। उनके साथ अनेक गांवों के युवाओं ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व चेयरमैन सुनील शर्मा, मीरसिंह थानेदार, हरीसिंह नंबरदार, राजबीरा नंबरदार, ब्राह्मपाल, जगबीर शर्मा समेत पंच, सरपंच व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।