(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। खंड बाढड़ा के स्कूलों में पौधागिरी अभियान को गति मिले और लक्ष्य जल्द पूरा इसके लिए खंड के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल प्रमुखों को बीईओ द्वारा पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। सभी स्कूलों को पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित हो इसके लिए बीईओ जलकरण ने बाढड़ा नर्सरी में वन राजिक अधिकारी रविंद्र राणा से मुलाकात कर स्कूलों द्वारा पौधे प्राप्त करने की स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर पौधागिरि अभियान खंड नोडल अधिकारी हरपाल आर्य और सुंदरपाल फौगाट भी उपस्थित रहे।
बीईओ जलकरण ने बताया कि मानसून का सीजन शुरू होने के बाद जुलाई माह से स्कूलों को हरा-भरा बनाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा पौधागिरी अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत सभी सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या अनुसार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। पौधागिरी अभियान सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। वन राजिक अधिकारी रविंद्र राणा ने इस अवसर पर आश्वासन दिया कि बाढड़ा रेंज के अंतर्गत प्रयाप्त मात्रा में पौधे तैयार किए गए हैं और वितरण भी सुरु किया जा चुका है। कक्षा 6 से 12 की छात्र संख्यानुसार वितरण के लिए 35 से अधिक वैरायटी की पौध उपलब्ध है। इसके अलावा प्राथमिक स्कूलों को भी जगह की उपलब्धता अनुसार पौधे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।