Charkhi Dadri News : वाणिज्य व अर्थशास्त्र में रोजगार के अवसर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला में दिए टिप्स

0
236
Tips given in one day workshop based on employment opportunities in commerce and economics
कार्यक्रम में भाग लेने वाले वक्ता।

(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। स्थानीय जनता कालेज में वाणिज्य विभाग एवं उद्यमिता हॉबी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में वाणिज्य व अर्थशास्त्र में रोजगार के अवसर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य संयोजक व वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ. प्रीति गुप्ता ने कहा किकार्यशाला का मुख्य उद्देश्य वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र शिक्षा के तहत उभरते रोजगार के क्षेत्रों से विद्यार्थियों को अवगत करवाना था।

आयोजन में कैरियर काउंसलर के रूप में ग्रामीण विकास बैंक से सेवानिवृत आरसी पूनियां ने शिरकत करते हुए अपने अनुभव सांझा किए। उन्होंने विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होनें कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्रापत करने के लिए विद्यार्थियों मे जरनल अवेयरनेस, इंग्लिश, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीडयूड तथा कंप्यूटर स्कील विकसित करना बहुत आवश्यक है।

कार्यक्रम में शिरकत कर रहे प्राचार्य डॉ. यशवीर सिंह ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय में चल रहे जॉब आरिइंडेट कोर्सेस, बी वोक्, एम वॉक, बीएससी इन एक्यूरियल साइंस आदि के कार्यक्षेत्रों व रोजगार में इनके महत्व के बारे में जानकारी दी। आयोजन में शामिल डॉ. ममता यादव व प्रोफेसर पवन कुमार ने बैकिंग कार्यप्रणाली के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में हिमांशु, लक्ष्य, अमन, चाहत, हर्ष, साहिल, वैभव, दिव्यांशी, भावना, हेमलता आदि विद्यार्थियों का सक्रिय योगदान रहा।