(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। आयुष विभाग चरखी दादरी द्वारा जिला आयुष अधिकारी राकेश वशिष्ठ एवं योग ऑर्डिनेटर प्रमिल फोगाट के मार्ग दर्शन में हर घर हर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान के तहत आज गांव जावा में स्थित एम डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य संजीत कुमार की अध्यक्षता में तकरीबन 700 विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार, योग, प्राणायाम करवाया गया।

योगाचार्य मित्रसैन आर्य ने बच्चो व शिक्षकों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया सूर्य नमस्कार से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया फास्ट फूड, चाय, ठंडा, व नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी विस्तार से बताया सभी शिक्षक व विद्यार्थियों ने नशा ना करने की प्रतिज्ञा की मित्रसैन आर्य ने कहा की 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती से शुरू हुए इस अभियान में अब तक जिले में एक लाख लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है एवं 66 लाख बार दिन प्रतिदिन लोगों ने सूर्य नमस्कार करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और अभी यह कार्यक्रम 12 फरवरी 2025 तक चलेगा इतने सारे रजिस्ट्रेशन होने से इस बात में कोई शक नहीं की व्यक्तियों की रुचि सूर्य नमस्कार योग प्राणायाम के प्रति बढ रही है लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग है जिससे आम जन मानस योग प्राणायाम की तरफ अग्रसर हो रहा है।

हरियाणा सरकार का उद्देश्य यही है कि हर घर स्वस्थ रहे खुश रहे बीमारियों से ग्रस्त ना हो इसी मिशन के तहत पूरे हरियाणा में हर घर हर परिवार, विद्यालय, महाविद्यालय पॉलिटेक्निकल कॉलेज, अन्य एकेडमी, ग्राम पंचायत आंगनवाड़ी केंद्र, सभी सरकारी निजी संस्थाएं सूर्य नमस्कार अभियान में बढ़ चढक़र भाग ले रही है इस अवसर पर योग इंस्ट्रक्टर लीलू राम चांगरोड़, अध्यापक योगेंद्र सिंह, वीरेंद्र, विजय कुमार, नरेंद्र कुमार, बिन्टु कुमार, अध्यापिका सरोज, उर्मिला, सुनीता, सुशीला, निशा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Charkhi Dadri News : लघु सचिवालय के सभागर में समाधान शिविर आयोजित