Charkhi Dadri News : हिसार एयरपोर्ट का तीन राज्यों को लाभ मिलेगा: बैनीवाल

0
89
Three states will benefit from Hisar airport Beniwal
कस्बे में ग्रामीणों से मिलते भादरा के विधायक संजीव बैनीवाल।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। हिसार में अंतरराष्ट्रीय हवाई सुविधा के लिए आज 14 अप्रैल को नवनिर्मित एयरपोर्ट का उद्घाटन कर पीएम नरेन्द्र मोदी देश की जनता को नायाब तोहफा देंगे। इसका सबसे अधिक लाभ हरियाणा, पंजाब व राजस्थान जैसे तीन राज्यों के दो दर्जन जिलों को सीधा लाभ मिलेगा। पीएम के दौरे को लेकर तीनों राज्यों की जनता में विशेष उत्साह बना हुआ है।

यह बात भादरा के भाजपा विधायक संजीव बैनीवाल ने कस्बे में सथानीय पत्रकारों के समक्ष कही। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में केवल पड़ौसी नहीं बल्कि पारिवारिक रोटी बेटी का रिश्ता है और हमारे सुखदुख एक ही हैं। हरियाणा, राजस्थान की भाजपा सरकारें मिलकर हरियाणा के साथ लगते जिलों में हिमाचल प्रदेश से सीधे पानी भेजने की बड़ी बहुउद्देशीय योजना पर काम कर रही है जिससे हनुमानगढ, सीकर, झुंझनु जैसे पिछड़़े जिलों के कृषि क्षेत्र में विकास की नई तस्वीर तैयार होगी। देश की आजादी के बाद पहली बार पीएम नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हरियाणा ने सीधे राजस्थान को पेयजल आपूर्ति करने में पूरा सहयोग करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है।

केन्द्र सरकार कांडला से दिल्ली तक एक बड़े सडक़मार्ग निर्माण करने का विकल्प तलाश रही है जिससे इन दोनों राज्यों के इन इलाकों में औद्योगिकरण की क्रांति का आगाज होगा। हिसार एयरपोर्ट से यहां के आमजन को बड़े बड़े महानगरों में आवागमन सुलभ होगा तथा इस क्षेत्र में विकास का नया दौर शुरु होगा। इससे पूर्व उन्होंने गांव नांधा पहुंच कर डीएवी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कर्मबीर नांधा के दादा मा. रामचंद्र आर्य के निधन पर शोक भी जताया। उनके साथ पूर्व चेयरमैन भल्लेराम बाढड़ा, मंगल गोपी, सरपंच इंद्रसिंह नांधा, पारस काकड़ौली, एडवोकेट मुकेश गोपी, उमराव सिंह हड़ौदी, अशोक हंसावास, ठेकेदार धोलिया मांढी इत्यादि मौजूद रहे।