- ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी विश्व पटल पर छाए: दलाल
(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव हंसावास खुर्द में तीन दिवसीय ग्रामीण खेलकूद स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ समाजसेविका सुशीला देवी ने किया। खेल स्पर्धा में पहुंचे लोहारु के एसडीएम मनोज दलाल ने खिलाडिय़ों का होंसला बढाया।हंसावास खुर्द में आयोजित खेल स्पर्धा में खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए लोहारु के एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि कि प्रत्येक व्यक्ति को एक खेल जरुर चयन करना चाहिए इससे मानव शरीर मजबूत होने के अलावा कई बिमारियों से भी छुटकारा मिलता है। केन्द्र व प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढाने के लिए बड़ा बजट आवंटित कर रही है जिससे गांवों में मिनि क्रीड़ा केन्द्र, खेल नर्सरी, व्यायामशालाएं व इंडोर स्टेडियमों का निर्माण करवा कर वहां पर अनुभवी खेल प्रशिक्षकों की तैनाती की जा रही है।
उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को आशीर्वाद देकर खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। खिलाडी को बिना हार जीत की परवाह किए अपने बेहतर खेल पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल से आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त करने के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।खेल हमें जीवन में अनेक अवसर प्रदान कर रहे हैं। खेल से व्यक्ति में नेतृत्व की भावना का विकास होता है। उन्होंने मौजूद युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवाओं में नशे की प्रवृति बढ़ती जा रही है। खिलाड़ी को नशे से बचकर रहना चाहिए,क्योंकि नशे से खेल पर तो असर पड़ता ही है इसके साथ साथ समाज में भी मान सम्मान नहीं रहता। उनके अलावा कर्मचारी नेता विद्यानंद श्योराण, प्राचार्य हवासिंह हंसावास, मास्टर तरुण शर्मा, अमित श्योराण, राजबीर सिह पूर्व सरपंच, विजय सरपंच, राजेश कुमार पूर्व सरपंच, प्रताप सिंह, विजय राणा, नवीन कुमार मैनेजर इत्यादि मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News : पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निधन पर शोक जताया, दी श्रद्धांजलि