Charkhi Dadri News : 8 से 26 तक जिला मुख्यालयों पर रोष प्रदर्शन कर हजारों कर्मचारी जिला उपायुक्तों को देगें मांगपत्र

0
136
Thousands of employees will protest at the district headquarters from 8th to 26th and give demands to the District Deputy Commissioners.
कस्बे के जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय में आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार करते कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन रजि. न. 41 सम्बंधित हरियाणा सयुंक्त कर्मचारी संघ ब्रांच बाढड़ा की बैठक यूनियन कार्यालय में जय भगवान शर्मा की अध्यक्षता में समपन्न हुईं।

जिला कार्यकर्ता रोष

कस्बे के ढिगावा मंडी रोड़ कार्यालय पर आयोजित बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष रामचंद्र ने किया। कर्मियों को संबोधित करते हुए राज्य प्रेस सचिव अली मोहम्मद कादमा ने बताया कि प्रदेश कमेटी के आह्वान पर समस्त प्रदेश में 8 जुलाई से 26 जुलाई तक जिला स्तरीय रोष प्रदर्शन कर जिला उपायुक्तों  के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिहं सैनी को कर्मचारियों की मागों को लेकर मांग पत्र भिजवाया जाएगा। इसी कड़ी में चरखी दादरी जिले का जिला कार्यकर्ता रोष प्रदर्शन 10 जुलाई को किया जाएगा।

ब्रांच चेयरमेन कश्मीर कारी धारणी ने बताया कि जिले भर से हजारों कर्मचारी जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के यूनियन कार्यालय से होकर शहर में  रोष प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त दादरी को अपनी 26 सूत्रीय मांग पत्र सौपेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार कर्मचारीयों की जायज मागों को लेकर गंभीर नहीं है। यदि हरियाणा सरकार समय रहते कर्मचारियों की मागों को पूरा नहीं करतीं हैं तो हरियाणा सयुंक्त कर्मचारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। बैठक में मांगे राम द्वारका, ओमप्रकाश, राजेश कादमा, सुरेश दगरौली, भूपेंद्र धनासरी, प्रताप बाढड़ा, मुखतार, धर्मबीर, मनोज, जयवीर शर्मा, मेद बेरला, मोनू,बलवान, सुरेश, देवेंद्र,पुरुषोत्तम, बेद प्रकाश, राजेंद्र सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

इन मांगों को लेकर सरकार से सीधा टकराव करेंगे कर्मी

कर्मचारी नेता जयभगवान शर्मा ने बताया कि हमारे 26 सूत्रीय मांगे पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना,बाढड़ा में 23 कच्चे कर्मचारियों को प्रोविशन अस्टीमेट कम बताकर हटाया गया था तुरंत प्रभाव से वापिस लिया जाये,सभी तकनीकी पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को तकनीकी पे-स्केल दिया जाये।

केंद्र के समान सभी वेतनमान में भत्ते लागू की जाए, केंद्र के समान सभी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु लागू की जाए ,स्वेच्छा से पद परिवर्तित किया जाए,कर्मचारियों को मेडिकल कैशलेस की सुविधा पूरी तरह लागू की जाए, पी.डब्ल्यू.डी. के तीनों विभागों में सेवा नियमो में संशोधन किया जाए, एल टी सी का भुगतान,पी.डब्ल्यू.डी. के तीनों विभागों में कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर 30 लख रुपए का आर्थिक अनुदान व आश्रित को नौकरी दी जाए,टर्म अपॉइंटमेंट व कौशल विभाग के  तहत लगे कर्मचारियों को हर महीने की 7 तारीख को वेतनमान दिया जाए, भवन तथा मार्ग व् सिंचाई विभाग  में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन द्वारा 2018 में भर्ती चतुर्थ कर्मियों को वरिष्ठता सूची में जोड़ा जाए, पी.डब्ल्यू.डी. के तीनों विभागों में  कर्मियों को साइकिल भता धुलाई भत्ता दोहरे पद का भता व स्पेशल भता बढाया जाए, चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को तृतीय श्रेणी पदोन्नति पर इंक्रीमेंट दी जाए , पी.डब्ल्यू.डी के तीनों विभागों में यात्रा भत्ता की दूरी पात्रता 20 किलोमीटर से घटाकर पूर्व की भांति 8 किलोमीटर की जाए, पीडब्ल्यूडी के तीनों विभाग में कार्यरत तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को 1000 पर मासिक वाहन भत्ता दिया जाए,

हरियाणा कौशल रोजगार निगम टर्म अपॉइंटमेंट पंचायत के अधीन पर लगे कर्मचारियों को रेगुलर कर्मचारियों के समान बराबर  वेतन दिया जाए,शिक्षा भत्ता बढाया जाए, कौशल के कर्मचारियों की सैलरी पर जीएसटी हटाया जाए,कौशल कर्मचारियों का मेडिकल के नाम पर सैलरी ना काटने जैसी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।