(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। एचकेआरएन के तहत लगे हुए कर्मियेंा को बिना किसी ठोस कारण डयूटी से रिलिव करने के मामले केा लेकर सर्व कर्मचारी संघ व इससे जुडे सभी संगठनों द्वारा लगातार सरकार के इस कदम की घोर निंदा करते हुए अन्याय बताया जा रहा है, साथ ही जिन कर्मियों पर गाज गिरी है उनको इंसाफ दिलवाने के लिए काम आगे बढकर किया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य कमेटी के आह्वान पर आगामी 20 अप्रैल कर्मचारियों को वापिस लेने बारे मुख्यमंत्री के आवास कुरूक्षेत्र पर समस्त हरियाणा से साथियों द्वारा पहुंच कर प्रदर्शन किया जाएगा। यह जानकारी जिला प्रधान कृष्ण कुमार ऊण ने दी।
कुरूक्षेत्र के घेराव में दादरी से सबसे अधिक साथी पहुंच कर आवाज बुंलद करेंगे।
आज स्थानीय जिला कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरन घेराव को पूरी तरह से सफल करने व इसकी रणनीति बनाने हेतु विचार विमर्श जिला प्रधान की अध्यक्षता में किया गया। संचालन जिला सचिव मास्टर रामपाल ने करवाया।उन्होंने ने बताया कि प्रदेश सरकार का रवैया लगातार कर्मियों का विरोधी होता जा रहा है, एचकेआरएन के कर्मियों को एक तरफ तो रोजगार की गारंटी जैसे शब्द इस्तेमाल किए जा रहे है दूसरी और उन्हें रोजगार से बाहर किया जा रहा है ये दोहरा व्यवहार किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। कुरूक्षेत्र के घेराव में दादरी से सबसे अधिक साथी पहुंच कर आवाज बुंलद करेंगे। घेराव में जाने के लिए 20 अप्रैल को रोज गार्डन के सामने से सुबह 7:30 बजे बसों से कर्मचारी रवाना होंगे।
आज की बैठक में सर्व कर्मचारी संघ के सभी खंडों के प्रधान ,सचिव कोषाध्यक्ष पदाधिकारी, जिला कमेटी के सदस्यों व सभी विभागों की विभागीय यूनियन के राज्य व जिला पदाधिकारियों, आशा वर्कर यूनियन, आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन, सी आई टी यू, किसान सभा के साथियों ने भाग लिया। मीटिंग में एसकेएस जिला वरिष्ठ उपप्रधान यशपाल सांगवान, कोषाध्यक्ष ओमवीर कालेहर, आडिटर व मकैनिक 41 जिला प्रधान सतवीर सरोहा, हेमसा राज्य उप महासचिव विजय लांबा, एसकेएस डिपो सचिव योगेश जांगड़ा मिसरी, अध्यापक संघ जिला सचिव कृष्ण शास्त्री, पटवार एवं कानूनगो जिला प्रधान कुलवीर सांगवान, पब्लिक हेल्थ मिनिस्टयल- स्टाफ एसोसिएशन राज्य प्रधान कपील रावलधी, एचकेआरएन जिला कोर्डिनेट पुनम सांगवान, ज्योती, रिटायर्ड कर्मचारी संघ जिला प्रधान राजकुमार घिकाड़ा, किसान सभा जिला प्रधान रणधीर सिंह कुंगड़, जितेन्द्र दगड़ोली, सन्नी कलकल, देवेन्द्र भागवी, महेंद्र सिंह, दलवीर डोहकी, लहरी, सुभाष फोजी आदि मौजूद थे।
Charkhi Dadri News : विधायक सुनील सांगवान ने खुला दरबार लगा सुनी जन समस्याएं