Charkhi Dadri News : सांसद किरण चौधरी समेत हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंच कर स्वामी दिनेशानंद से आशीर्वाद लिया

0
128
Thousands of devotees including MP Kiran Chaudhary arrived and took blessings from Swami Dineshanand
श्रीसंकट मोचिनी देवी काकड़ौली धाम में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम में हवन यज्ञ में आहुति डालकर दिनेशानंद महाराज से आशीर्वाद लेती राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी।
  • श्रीसंकट मोचिनी काकड़ौली धाम श्रीमद्भागवत कथा में उमड़े श्रद्धालु

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। श्रीसंकट मोचिनी देवी काकड़ौली धाम में स्वामी दिनेशानंद महाराज के सानिध्य में संचालित श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन में राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी सहित प्रदेश के साथ लगते पड़ौसी राज्यों के हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंच कर माता के दरबार पूजा अर्चना में तथा आशीर्वाद लिया।

भारतीय सनातन धर्म के समक्ष आज विश्व नतमस्तक है और धरा पर धर्म ही सच्चे जीवन का रास्ता है

स्वामी दिनेशानंद महाराज के सानिध्य में श्रीसंकट मोचिनी देवी काकड़ौली धाम परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए भाजपा की वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने कहा कि धर्म में ही शांति, सहनशीलता मानवता व अपनापन सीखने को मिलता है। भारतीय सनातन धर्म के समक्ष आज विश्व नतमस्तक है और धरा पर धर्म ही सच्चे जीवन का रास्ता है।

मानव जीवन में धर्म ही हमें अच्छे बुरे की पहचान कराता है और सही मायनों में जीवन के रहस्य से अवगत करवाता है। इस धर्मनगर के संस्थापक स्वामी भगवानदेव परमहंस ने सदैव नारी शिक्षा, गोसवेा के लिए विधायक तक का पद ठुकरा दिया और पूर्वोत्तर राज्यों में उनके धर्मांतरण व राम मंदिर के लिए उनकी रथयात्रा को नई पीढी को प्रेरणा के रुप में पढने को मिलेंगी।

स्वामी दिनेशानंद महाराज ने भक्तजनों से अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा परोपकार की भावना को बढावा देते गरीब व असहायों की मदद करने व नारी व गोसुरक्षा में आगे बढकर सहयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाल कर माहौल को धार्मिकमय बनाया। उनके अलावा भाजपा नेता विजय खोरड़ा, आरएसएस के हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर के उत्तर क्षेत्रीय प्रचारक हेमराज, श्योराण खाप नेता सज्जन सिंह डांडमा, हुकमचंद दिल्ली, कृष्णलाल गर्ग भिवानी, हिरालाल शास्त्री, शीशराम शर्मा, पूर्व एसडीएम ओमप्रकाश देवराला, बजरंग लाल फतेहाबाद, सरपंच कृष्ण लेंघा, पंचायत समिति चेयरमैन आनंद श्योराण, जितेन्द्र सोनी बरवाला, मोतीराम जांगड़ा, अशोक शर्मा, सरपंच रणबीर सिंह रोहिल्ला, प्रेम काकड़ौली, पंकज शर्मा इत्यादि हजारों भक्तजन मौजूद रहे।