(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। लोन दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी से बैंक खाता खुलवाने व उसके फ्रॉड के रूपये डलवाने के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस को दी शिकायत में गांव जेवली निवासी अभिषेक ने बताया कि माह सितंबर 2023 में वह भांडवा निवासी आसिन के पास पर्सनल लोन करवाने के लिए आया था। जिसने कहा कि वह लोन करा देगा। जो दो तीन दिन बाद आसिन का फोन आया और मुझे गांव लाड विक्रम के घर पर आधार कार्ड व पेन कार्ड व मेरे बैंक की चैक बुक लेकर मुझे बुलाया।

जब वह गांव लाड में लोन करवाने के लिए पहुंचा तो आसिन ने कुछ कागजात पर साईन करवा लिये व विक्रम ने फोन से फोटो खींचा व आधार कार्ड व पेन कार्ड का फोटो लिया व इंडसइंड बैंक की चैक बुक में से एक चैक ले लिया उस पर भी साईन करवा लिए और कहा कि तेरे इंडसइंड बैंक खाता में कुछ रुपए डलवा रहा हूं जो अपने आप कट जायेंगे।

उसने बताया कि उसके बाद उसे बार-बार बाढड़़ा, लाड आदि स्थानों पर बुलाया गया। बाढड़़ा कोर्ट, एचडीएफसी बैंक, अनाज मंडी आदि स्थानों पर बुलाकर उसके हस्ताक्षर करवाये और उसके बैंक पर आए ओटीपी भी लिए गए। इसके अलावा उसे चरखी दादरी के आईडीएफसी बैंक भी बुलाया गया और वहां भी कागजी कार्रवाई करवाई गई। जिसके बाद उसके घर पर बैंक की चेक बुक व एटीएम भी प्राप्त हुए। उसके कुछ दिन बाद अप्रेल 2024 में एचडीएफसी बैंक बाढड़़ा में अपना खाता खुलवाने गया तो वहां के बैंक कर्मचारी ने उसे बताया कि तुम्हारा तो खाता पहले ही खुल चुका है व इस खाते मे बहुत ज्यादा रुपयों का लेन देन हो चुका है और ज्यादा लेन देन के कारण व फ्रोड की राशि आने के कारण फ्रिज किया चुका है।

पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है

उसके बाद जब उसने आसिन के पास फोन किया तो उसने गांव लाड की नहर पर मिलने के लिए बुलाया। जहां पर उसे नवीन, विक्रम व आसिन मिलें। जब उसने आसिन से पुछा कि एचडीएफसी बैंक बाढड़़ा में खाता कैसे खुला तो उसने बतलाया कि यह खाता मैंने दो नम्बर का काम करने के लिए खुलवाया था जो मैं तुम्हें कुछ रुपये दे दूंगा और तुम यह बात किसी को मत बताना। जिसके बाद मुझे पता चला कि उपरोक्त आसिन, नवीन, विक्रम व बैंक कर्मचारी ने लोन दिलवान के नाम पर उसके साथ षडयंत्र करके उसका बैंक खाता खुलवाया है जो मुझें अंदेशा है इन सभी नें उसके साथ मिलकर धोखा किया है। उसने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके 02 दिन का रिमांड हासिल किया गया

पुलिस ने मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी जिला चरखी दादरी निवासी नवीन व दिनांक 23.04.24 को आरोपी जिला चरखी दादरी निवासी अश्वनी को गिरफ्तार किया गया। अभियोग में महत्वपुर्ण साक्ष्यों का आकलंन करते हुए तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान विक्रम पुत्र पुर्णमल वासी लाड जिला चरखी दादरी के रुप में हुई है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके 02 दिन का रिमांड हासिल किया गया। रिमांड अवधी के दौरान गहनता से पूछताछ जारी है।

Charkhi Dadri News : सवारियों से भरा ऑटो को बचाने के चक्कर में कैंटर पलटा ड्राइवर और सहायक घायल