(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव बेरला में देर रात्रि दो मकानों से लाखों रुपयों की नगदी व आभूषण चोरी की घटना से हडक़ंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है वहीं ग्रामीणों में रोष बना हुआ है तथा दो दिन में चोरों का सुराग लगाने व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

गांव बेरला निवासी राहुल पुत्र रोशनलाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि घर के सभी स्वजन बाहर बरामदे में सो रहे थे और देर रात्रि अज्ञात चोर छत रास्ते से अंदर घुसे तथा वहां पर रखे संदूक का ताला तोडक़र उसमें रखी ढाई लाख की नगदी व लगभग बीस लाख के आभूषण चुरा ले गए। पीडि़त परिवार को सुबह चार बजे जब जाग आई तो कमरे के अंदर रखी संदूक के ताले टूटे मिले तो उनके पैरों से जमीन खिसक गई और रात्रि को ही उन्होंने पुलिस को मौके पर बुलाया।

चोरों ने इसके अलावा साथ लगते मकान को भी निशाना बनाया जिसका सुबह पता चला। पीडि़त परिवार ने बताया की चोर पच्चास हजार की नगदी, दो सोने के कंगन, एक गले की माला, चार सोने की चैन, दो नत्थ टीका, छह अंगुठी, दो हार, एक मंगलसूत्र, दो सोने की बाली, चांदपात्री, एक पाजेब समेत लाखों के आभूषण चोरी कर ले गए।गांव में दो मकानों से लाखों की चोरी होने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी तेजपाल की अगुवाई में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है वहीं ग्रामीणों में रोष बना हुआ है तथा दो दिन में चोरों का सुराग लगाने व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।