Charkhi Dadri News : बरसात के दौरान कहीं पर भी उत्पन्न नहीं होगी जलभराव की स्थिति

0
82
There will be no waterlogging anywhere during the rainy season
शहर में नालों की सफाई करते कर्मचारी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। मानसून सीजन में बरसात के कारण पैदा होने वाली जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर परिषद और जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार काम किए जा रहे हैं। शहर में नालों की सफाई का कार्य युद्घ स्तर पर जारी है। सफाई के दौरान बडुी मात्रा में मलबा निकल रहा है। नगर आयुक्त डा. जयेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्य किया जा रहा है।

शहर व जिला के ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों नहरों व नालों आदि की सफाई का काम जोरों पर है ताकि मानसून के दौरान जलभराव की समस्या का सामना ना करना पड़े। अगर दादरी का इतिहास देखें तो पूराने समय में शहर में पानी नहीं रूकता था ओर अपने आप ही बहकर बाहर चला जाता था। लेकिन नालों आदि पर अवैध कब्जों के कारण पानी का रास्ता बंद हो गया है, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उपायुक्त के निर्देशों पर शहर में नगर परिषद व जन स्वास्थ्य विभाग और ग्रामीण क्षेत्र में सिचांई विभाग लगातार काम कर रहा है ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

उपायुक्त मनदीप कौर ने जिला के लोगों से प्रशासन की ओर से किए जा रहे कार्य में सहयोग की अपील की है और कहा है कि जिला यहां के लोगों का ही है। ऐसे में सभी नागरिकों को समझना होगा कि गंदगी यहां रहने वाले लोगों के लिए ही परेशानी है। दादरी में गंदगी आदि फैलाने में सभी का हाथ है। इसके लिए कहीं दूसरी जगह से लोग नहीं आते हैं और इसी गंदगी की वजह से हर बार शहर व ग्रामीण क्षेत्र में जलभराव से झूझना पड़ता है। ऐसे में सभी लोगों को अपने क्षेत्र के लिए स्वयं आगे आकर का करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : पूर्व सीएम हुड्डा के 8 जुलाई के दौरे को लेकर जनता में उत्साह: जगत बाढड़ा

 यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : चार वर्ष बाद बाढड़ा व गांव हंसावास खुर्द की पंचायत चुनने का सपना पूरा होने की उम्मीद