(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। भाकियु पदाधिकारियों ने आपात बैठक आयोजित कर रबी सीजन की बिजाई के समय डीएपी खाद न मुहैया करवाने, बिजली विभाग में एसडीओ का पद रिक्त होने से कृषि विभाग के लंबित ट्यूबवैल कनेक्शन जारी न करने पर कड़ा रोष प्रकट किया। बेमौसमी वर्षा से प्रभावित कपास, ग्वार व बाजरा की बर्बाद हुई फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए जिला प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाने पर रोष जतया तथा प्रदेश सरकार से आगामी दो दिन में राज्य सरकार के राजस्व विभाग को रिपोर्ट भेजकर तुरंत प्रभाव से स्पेशल गिरदावरी करवाने का आदेश जारी नहीं होने पर सोमवार से एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरु करने की घोषणा की।
उपमंडल कार्यालय में भाकियू अध्यक्ष भाकियू अध्यक्ष हरपाल भांडवा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक मेंं किसानों ने सरकार द्वारा सुध न लेने पर कड़ा रोष जताया। भाकियू महासचिव ओमप्रकाश उमरवास ने बताया कि पिछले माह लगातार दो सप्ताह से क्षेत्र में बेमौसमी वर्षा ने किसानों की ग्वार, बाजरा व कपास को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। इससे उत्पादन में सत्तर फिसदी गिरावट के हालात पैदा हो गए हैं लेकिन सरकारी तंत्री पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं। पहले गर्मी व अब ज्यादा बरसात से उनपर फंगस की मार नजर आ रही है जो किसानों के लिए बड़ा नुकसान है।
जिला प्रशासन को तुरंत प्रभाव से इस प्रभावित क्षेत्र की स्पेशल गिरदावरी करवा कर पीडि़त किसानों को तत्काल प्रभाव से मुआवजा वितरित करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बार बार प्राकृतिक आपदा से प्रभावित फसलों के मुआवजा वितरण में जानबूझ कर देरी बरती जा रही है जिससे किसानों के सामने खाद बीज का संकट पैदा हो गया है वहीं पहले बिजली व सिंचाई की कमी अब सफेद मक्खी से कपास व ग्वार के पौद्ये खराबे की भेंट चढ गए हैं। प्रदेश सरकार ने मौजूदा सीजन की पहले सूखे व अब ज्यादा बिमारी से प्रभावित फसलों के लिए प्रति एकड़ दो हजार सब्सिडी जारी करने की घोषणा की लेकिन वह भी किसानों के खातों में नहीं पहुंच पाई है जो किसानों के साथ अन्याय है।
मौजूदा समय में रबी सीजन की सरसों गेहूं की बिजाई के लिए एक बैग भी डीएपी नहीं मिल रही है जिससे किसानों के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है।मौजूदा भाजपा सरकार कृषि व्यवस्था को कमजोर कर पूंजीपतियों को हावि बना रही है जो जायज कदम नहीं है। विभाग एक तरफ तो किसानों को नए कनेक्शन देने के नाम पर बड़े बड़े दावे कर रहा है जबकी दूसरी तरफ किसानों के हितों के साथ जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है। इससे गरीब व भोलेभाले किसानों को आर्थिक नुकसान और हुआ है।
क्षेत्र के किसानों द्वारा छह माह पहले अपने अपने खेतों में ट्यूबवैल कनेक्षन के लिए छह करोड़ से अधिक की राशि बिजली विभाग को जमा करवा दी गई है लेकिन आज तक कनेक्षन जारी करना तो दूर बल्कि सामान खरीदने के लिए टेंडर जारी होने के बाद वर्कआर्डर तक जारी नहीं हो पाया है जिससे किसानों में रोष बना हुआ है। कई किसानों ने कहा कि बाढड़ा उपमंडल के सबसे बड़े कृषि निर्भर बाहुल्य बाढड़ा इत्यादि गांवों में बिजली आपूर्ति कम व अघोषित कटों की समस्या अधिक झेलनी पड़ रही है।
उन्होंने तुरंत प्रभाव से स्पेशल गिरदावरी करवाने का आदेश जारी नहीं होने पर सोमवार से उपायुक्त कार्यालय पर धरना शुरु करने की घोषणा की। उनके अलावा ओमप्रकाश उमरवास, इंद्रजीत सिंह डालावास, पूर्व सरपंच गिरधारी, वेदप्रकाश काकड़ौली, कमल सिंह हड़ौदी, भूपसिंह दलाल, राम अवतार लाड, ऋषिराम भांडवा, सत्यप्रकाश, नवीन बाढड़ा, ब्रहमपाल बाढड़ा, रणधीर हुई, करतार गोपी, ईश्वर सिंह, कमल सिंह हड़ौदी, आनंद वालिया, रामप्रकाश इत्यादि मौजूद रहे।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…