Charkhi Dadri News : किसान नेता अमरसिंह बाढड़ा के निधन पर शोक जताने वालों का तांता लगा

0
79
There was an influx of people mourning the demise of farmer leader Amarsingh Badhra.
किसान संघर्ष समिति के पूर्व अध्यक्ष व दानवीर अमरसिंह बाढड़ा।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। किसान संघर्ष समिति के पूर्व अध्यक्ष व दानवीर अमरसिंह बाढड़ा के निधन पर अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पहुंच कर गहरी संवेदना प्रकट की।कस्बे में उनके आवास पर शोक प्रकट करते हुए मौजिज ग्रामीणों ने कहा कि अमरसिंह बाढड़ा ने अपना जीवन सदैव जनहित के लिए खर्च किया है जो समाज के लिए प्रेरणादायक है। युवावस्था से ही उन्होंने क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को उठाया तथा किसान संघर्ष समिति के लंबे समय तक अध्यक्ष रहते हुए किसानों के लिए सरकार से टकराव भी किया।

उन्होंने ग्रामीणों की पहल पर गांव में 1&& केवी बिजली घर के जमीन के साथ साथ गांव में आर्य समाज मंदिर, बडोनी धाम मंदिर के लिए भी करोड़ों रुपयों की भूमि दान में देकर ऐतिहासिक काम किया। उनके आवास पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान, पूर्व विधायक व कांग्रेसी नेता सोमबीर सिंह, सांसद धर्मबीर सिंह की पत्नि मंजू देवी, दी केन्द्रिय सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास, किसान सभा अध्यक्ष मा. रघबीर श्योराण काकड़ौली, जजपा मिडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह हुई, बीडीसी गुणपाल कादयान, कन्या गुरुकुल पंचगांव के प्रधान पूर्व सरपंच ओमप्रकाश, कप्तान बलबीर ताखर गोपी, सिंटी प्रधान, भूपसिंह धारणी, नसीब मोध, मांगेराम, सुल्तान साहब, मीरसिहं थानेदार, पीरथी, भरथसिंह डीएफओ, व्यापारी नेता कटारसिहं, पूर्व चेयरमैन भल्लेराम, विकास नम्बरदार, रामकिशन शर्मा, आजाद, ज्ञानवीर आर्य, सुरेन्द्र, व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान रामकिशन फौजी, राकेश सरपंच, रामसिंह स्वामी, अतरसिंह, डा. मांगेराम, धर्मवीर शास्त्री, स’जनसिंह प्रधान, जगतसिहं बाढड़ा, डा. अंशुल, मनोज कुमार इत्यादि ने उनके आवास पहुंच कर

Charkhi Dadri News : चकबंदी में खामिया बरतने का लगाया आरोप