Charkhi Dadri News : ग्रामीण विकास के लिए धन की कमी नहीं, केन्द्र के बजट से दक्षिणी में कृषि नहरी आपूर्ति बढेगी

0
75
There is no shortage of funds for rural development, central budget will increase agricultural canal supply in the south.
ग्रामीण क्षेत्र में आमजन की समस्याएं सुनते सांसद धर्मबीर सिंह।
  • नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा: धर्मबीर सिंह

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य युद्धस्तर पर संचालित करवाएं जा रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस पूरी तरह खोखली हो चुकी है वहीं मौजूदा नगर निकाय चुनाव में भाजपा सौ फिसदी जीत दर्ज करेगी वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा। केन्द्र सरकार के बजट से दक्षिणी हरियाणा में कृषि उत्थान, नहरी पानी आपूर्ति को बढावा मिलेगा।

भाजपा का तीसरी बार सत्ता में आना कोई संयोग नहीं बल्कि दस वर्ष की जनसेवा से जुड़ा परिणाम है

यह बात उन्होंने क्षेत्र के गांव बाढड़ा, नांधा में जनसंपर्क अभियान के तहत संबोधित करते हुए कही। गांव में पहुंचने पर पंच, सरपंचों व अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनको पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आपसी भाईचारे की भावना से अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ मिलकर सरकारी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से पूरा करवा कर जनता के पैसे का सदुपयोग करें। भाजपा का तीसरी बार सत्ता में आना कोई संयोग नहीं बल्कि दस वर्ष की जनसेवा से जुड़ा परिणाम है।

पीएम नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में केन्द्र सरकार व प्रदेश में भाजपा सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखा है। पूर्वरती सरकारों में केवल क्षेत्रवाद को बढावा दिया गया जबकी मौजूदा सरकार में समस्त राज्यों के सभी जिलों के जरुरत के हिसाब से बजट देकर वहां पर बड़े बड़े मेगा हाईवे से लेकिन मेडिकल कालेज, डिग्री कालेज, नहरों में पानी वृद्धि करने, कृषि व अन्य योजनाओं के लिए सरकार ने पैसे जारी करने में कोई कोताही नहीं बरती जो चुनाव में जनता ने मत रुपी आशीर्वाद के रुप में दिया है।

प्रदेश में भाजपा का सदस्य बनने के बादनगर निकाय चुनाव में लोगों में जबरदस्त उत्साह है और कार्यकर्ता भी सभी शहरों में पूरी लगन से अपने-अपने बूथों पर जन संपर्क अभियान में जुटे हैं। उनके अलावा दी केन्द्रिय सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास, जिला पार्षद अशोक कादमा, महेन्द्र शर्मा बाढड़ा, रामकुमार नंबरदार गोपालवास, मा. रमेश नांधा, मा. बजरंग सिंटी इत्यादि मौजूद थे।

डबल इंजिन की सरकार में हर वर्ग लाभाविंत

लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि भाजपा शासन में सबसे अधिक बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा क्षेत्र में बजट खर्च कर आमजन को मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। देश के पीएम नरेन्द्र मोदी व नायबसिंह सैनी द्वारा तीसरी बार सत्ता संभालते ही पहले किसानों की बीस लाख करोड़ की सम्मान निधि के भारीभरकम बजट को स्वीकृति देने के साथ ही देश के शहरी, ग्रामीण क्षेत्र में बिना आवास वाले तीन करोड़ लोगों को आगामी वित्त वर्ष से पहले निर्मित करने का फैसला लिया है जो जनकल्याण के क्षेत्र में महात्वाकांक्षी फैसला है।भाजपा लोकतंत्र में विश्वास रखता है लेकिन विपक्षी दल केवल सत्ता में आने के लिए कोरी अफवाहें फैला रहे थे। भाजपा सरकार ने ही संविधान को मजबूत कर गरीब व कमेरे तबके के अधिकारों की रक्षा की है।

Charkhi Dadri News : अठगामा खाप का फैसला किसान आंदोलन की चिंगारी यहीं से जलेगी