- लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल ने 70 वीं बार किया रक्तदान
(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। रक्तदान महादान है किसी अनजान को जीवन दान है ये शब्द राही एसोसिएशन व सांगवान अस्पताल झोझूकलां के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय सेना के लिए नि:शुल्क विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन के अवसर पर रक्तदाताओं को बधाई देते हुए बाढड़़ा के विधायक उमेद सिंह पातुवास ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा की रक्तदान करना बहुत बड़ी बात है लेकिन भारतीय सेना के लिए करना बहुत ही महान कार्य है। विधायक ने युवाओं को ऐसे पुण्य कार्य के लिए बढ़ चढक़र भाग लेने के लिए
भारतीय सेना के लिए शिविर की व्यवस्था सशस्त्र सेना आधान केंद्र दिल्ली छावनी की द्वारा किया गया
बतौर विशिष्ट अतिथि लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल ने स्वयं 70 वीं बार रक्तदान किया और कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है क्योंकि रक्त फैक्ट्री में नहीं बनता केवल दान किया जा सकता है। झोझूकलां-कादमा क्षेत्रीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने रक्तदाताओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि युवा शक्ति को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाना चाहिए रक्तदान से बड़ा पुण्य व सकारात्मक कार्य कोई हो नहीं सकता। उन्होंने युवाओं को अपनी शारीरिक व मानसिक शक्ति को समाज के नव निर्माण में लगाने की अपील की। भारतीय सेना के लिए शिविर की व्यवस्था सशस्त्र सेना आधान केंद्र दिल्ली छावनी की द्वारा किया गया।
सांगवान अस्पताल के निदेशक डॉ विनय सांगवान ने कहा कि रक्तदान शिविर में 255 रक्तदाताओं ने भारतीय सेना के लिए रक्तदान किया
राही एसोसिएशन प्रधान रिंकू व अमित जाखड़ ने बताया कि रक्तदान टीम का नेतृत्व सुबेदार सुधांशु कुमार ने किया और कहा कि सेना के लिए रक्तदान देश भक्ति की भावना पैदा करता है। सांगवान अस्पताल के निदेशक डॉ विनय सांगवान ने कहा कि रक्तदान शिविर में 255 रक्तदाताओं ने भारतीय सेना के लिए रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी सांगवान अस्पताल सामाजिक कार्यों में अहम भूमिका निभाएग। श्री राम पब्लिक स्कूल कान्हड़ा के निदेशक अमित जाखड़ ने बताया कि शिविर में मांगेराम तिवाला ने 56 बार लीलाराम ने 43वीं बार रक्तदान किया। इस अवसर पर मा.सुनील निवाला ने कहा कि युवाओं को नेक कार्य में लगाकर ही समाज का उत्थान संभव है।
अवसर पर दिल्ली छावनी से सूबेदार सुधांशु, हवलदार सिकरवार नीरज शर्मा, रणजीत सिंह, अखिल कुमार जितेंद्र सिंह, विपिन, नेम प्रकाश, ध्रुव सागव, बीबी गजानन, बामन रमेश, प्रमोद कुमार आदि की टीम ने भारतीय सेवा के लिए रक्त एकत्रित किया।
इस अवसर पर सांगवान खाप तेरह के प्रधान सूरजभान, दलवीर गांधी पूर्व सरपंच, राज सिंह सरपंच चंदेनी, सोम एडवोकेट, पूर्व मुख्याध्यापक विनोद सांगवान, सूबेदार रोहताश सांगवान, मास्टर सुनील तिवाला,रविंद्र मास्टर बादल, मास्टर संजू झोझू, रक्तवीर परिवार से राजेश सोनी, बिशन सिंह आर्य सामाजिक कर्यकर्ता, सुनीता दांगी, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आशीष मान, डॉ रोहित बादल, डॉ अजय मांझू, डॉ यशपाल पवार, डॉ ओपी जाखड़, डॉ हितेंद्र श्योराण, डॉ विकास कलकल डॉ विजय वशिष्ठ डॉक्टर सुधीर डागर, डॉ आशीष धवन डॉक्टर संजीव मंडियां डॉ विपिन सिवाच, दो अमन फोगाट, चंद्र देव तिवारी, आदि उपस्थित थे।