Charkhi Dadri News : सरकारी स्कूलों में प्रतिभा की कमी नहीं होती,हड़ौदी विद्यालय की छात्रा को शिक्षा मंत्री ने सम्मानित किया

0
123
There is no dearth of talent in government schools, Education Minister honoured a student of Hadodi Vidyalaya
छात्रा प्रीति ने राज्य स्तरीय अंकनाद प्रतियोगिता में भागीदारी करने पर सम्मानित करते शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव हड़ौदी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छठी कक्षा की छात्रा प्रीति ने राज्य स्तरीय अंकनाद प्रतियोगिता में भागीदारी कर अव्वल प्रदर्शन करने पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सम्मानित कर आशीर्वाद दिया।राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला हङोदी की छात्रा प्रीति ने सत्र 2023-2024 में आयोजित अंकनाद नामक ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेकर खंड स्तर, जिला तथा राज्य स्तर तक की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।

क्षेत्रीय भाषा में पहाड़ा एक बहुत ही कठिन परीक्षा होती है

राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला के मुख्य अध्यापक सज्जन सिंह ने बताया छात्रा प्रीति जो की वर्तमान में 2025-26 में छठी कक्षा की छात्रा हैं 2023-24 में चौथी कक्षा की छात्रा थी। उस समय पर उन्होंने क्षेत्रीय भाषा में पहाड़ा प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था जिसमें खंड, जिला स्तर पर प्रथम रही व राज्य स्तर पर भी ईनाम प्राप्त किया है। क्षेत्रीय भाषा में पहाड़ा एक बहुत ही कठिन परीक्षा होती है। सज्जन सिंह ने यह भी बताया की चौथी कक्षा में छात्रा प्रीति के कक्षा अध्यापक अमरपाल ने सभी विद्यार्थियों पर बहुत ज्यादा मेहनत करके उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के काबिल बनाया।

इसके लिए अमरपाल, समस्त राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला हड़ौदी स्टाफ तथा समस्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हडोदी स्टाफ सदस्य बधाई के पात्र हैं। प्रभारी प्राचार्या श्रीमती सुचित्रा ने यह भी बताया कि वर्तमान में सभी सरकारी विद्यालयों में बहुत ही मेहनती, सुयोग्य व कर्मठ शिक्षक हैं । सभी प्रकार की सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने क्षेत्र के सभी अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालयों में करवाएं तथा उनके उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करें । इस अवसर पर अनामिका , सुरेंद्र, बबीता, विक्रम सैनी राजेंद्र सिंह, राजेश कुमार, महिंद्रा, राजेश कुमारी, उदय सिंह, ज्योति, राजेंद्र सिंह डीपीई हनुमंत सिंह प्रदीप, सविता नरेश, स्नेह लता, अनीता, मिस्त्री, बनीत तथा जन सेवक जगबीर चांदनी इत्यादि भी मौजूद रहे।

Rewari News : पक्का रोजगार और 26 हजार न्यूनतम वेतन के वादे को तुरंत लागू करे सरकार