Charkhi Dadri News : आटा मिल में 49 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी, मौके पर ही 35 लाख का जुर्माना लगाया

0
73
Theft of 49 kilowatt electricity caught in flour mill, fine of Rs 35 lakh imposed on the spot
बिजली कार्यालय बाढड़ा।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के उडऩदस्ते ने औचक छापेमारी अभियान के तहत कस्बे के साथ लगते गांव हंसावास की आटा मिल में 49 किलोवाट की चोरी का मामला पकड़ा। टीम ने उच्चाधिकारियों को सारी स्थिति से अवगत करवाया जिस पर अधिकारियों ने मौके पर 35 लाख का जुर्माना लगाया। निजि प्रतिष्ठान पर इतने बड़े जुर्माने से हडक़ंप मच गया है।

प्रदेश सरकार के बिजली विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र के बिजली आपूर्ति फीडरों पर बढ रहे लाईन लास को कम करने के लिए कुंडी कनेक्षन खत्म करने व बिजली चोरी को पकडऩे के लिए टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें अलग अलग फीडरों पर निरीक्षण कर चोरी में सलिंप्त लोगों के मकानों, दुकानों की पहचान कर उनकी मौके पर ही रिपोर्ट बनाकर चोरी करने की एवज में जुर्माना लगा रही हैं। एसडीओ रामसिंह की अगुवाई वाली चार टीमें अलग अलग गांवों में प्रतिदिन चोरी की घटनाओं का भंडाफोड़ कर मौके पर ही मालिक को जुर्माने के रुप में सजा दे रही हैं।

बाढड़ा दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम की उपमंडल स्तर के उडऩदस्ते ने औचक छापेमारी अभियान के तहत कस्बे के साथ लगते गांव हंसावास खुर्द की आटा मिल में पहुंच कर आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया तो टीम हैरान रह गई। सारी बिजली बिना मीटर सीधे प्रयोग की जा रही थी जिससे आधा दर्जन छोटी व बड़ी क्षमता की मशीनें सचंालित कर विभाग को बड़ी चपत लगाई जा रही है। टीम ने सारे किलोवाट का आंकलन तैयार कर कुल 49 किलोवाट की चोरी का मामला तैयार कर मौके पर 35 लाख का जुर्माना लगाया। निजि प्रतिष्ठान पर इतने बड़े जुर्माने से हडक़ंप मच गया है।

पिछले सप्ताह भी लगाया था पांच लाख का जुर्माना

बिजली विभाग की टीमें बिजली चोरी रोकने के लिए पूरी तरह सक्रिय हैं और इसके लिए चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर प्रतिदिन भारीभरकम जुर्माना लगाया जा रहा है। विभाग ने पिछले सप्ताह भी अलग अलग गांवों में अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं पर पांच लाख का जुर्माना लगाया था वहीं आज 35 लाख के लगभग भारीभरकम जुर्माना लगाकर बिजली चोरों को कड़ा संदेश दिया है।

दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपमंडल अधिकारी एसडीओ रामसिंह ने बताया कि बिजली विभाग क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति करने के लिए पच्चास एमवीए क्षमा के बड़े ट्रासंफार्मर की स्थापना के बाद लाईनों का नवीनीकरण कर रहा है वहीं बिजली चोरी करना बहुत ही गैरकानूनी है और इसके लिए प्रतिदिन टीमें अगल अलग गांवों में जाकर मौके पर ही चोरी के मामलों को उजागरक कर जुर्माना लगा रही है। गांव हंसावास खुर्द में आटा मिल में बिजली चोरी का मामला पाए जाने पर लगभग 35 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला में पहुंचे स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष