Charkhi Dadri News : बीजेपी की गलत नीतियों का सबसे खराब असर ग्रामीण क्षेत्र में पड़ा: सोमवीर

0
66
The worst impact of BJP's wrong policies was in rural areas: Somveer
कादमा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हरियाणा माइनिंग क्रेशर एसोसिएशन प्रधान सोमवीर घसौला।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। प्रदेश के अधिकतर लोग गांवों में ही रहते है और बीजेपी की गलत नीतियों का सबसे खराब असर इन्ही लोगों पर पड़ा है। खास कर दक्षिणी हरियाणा व दादरी तथा बाढडा विधानसभा में किसानों के हालात आज बहुत बुरे है इनको खेती के लिए सिंचाई का पानी तक कई बारर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। गांवों में अधिकांश लोग खेती बाडी करके अपने परिवार को पालते है लेकिन किसानों के साथ पिछले दस सालों से जिस प्रकार भेदभावपूर्ण रवैया प्रदेश की बीजेपी सरकार अपना रही है इसे कभी माफ नहीं किया जा सकता है। यह बात हरियाणा माइनिंग क्रेशर एसोसिएशन प्रधान सोमवीर घसौला ने गांव कादमा में जनसंपर्क के दौरान किसानों व ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कही।

लोकसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की अगुवाई में भाजपा सरकार से हरियाणा मांगे हिसाब न्याय चौपाल कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी के नेता नागरिकों में अपनी बात रखते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी का हरियाणा से सूपडा साफ करने का आहवान सभी से कर रहे है। इसी अभियान के तहत आज सोमवीर घसौला गांव कादमा पहुंची व कांग्रेस की नीतियों को सभी के सामने रखा कि किस प्रकार आज से दस साल पहले तक प्रदेश का प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र तेजी से तरक्की की और बढ रहा था लेकिन बीजेपी ने अपने अंहकार, मनमाने रवैये से इन सबको आज 50 साल पीछे धकेल दिया है। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा उनका स्वागत फूल मालाओं के साथ किया गया व पगडी पहना कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा व बडे स्तर पर उठाने के लिए आग्रह किया।

सोमवीर घसौला ने कहा कि प्रदेश में चुनावों की घोषणा हो चुकी है इसलिए सभी अब अपनी कमर कस ले कि आमजन विरोधी इस सरकार का सफाया कर देना है। बीजेपी के अंहकार को तोडने व इसकी तानाशाही पर अंकुश लगाने के लिए सभी को एक साथ मिलकर वोट की चोट करने करने का अवसर मिला है इसलिए सभी इस पार्टी को सबक सिखाने के लिए तैयार रहे। इस दौरान सचिन सरपंच बडराई, ब्रहम चिडिय़ा, मनीष श्यारेाण, नरेंद्र पूनिया, भरपूर रूदडौल, तस्वीर मैहडा, बबलू पालडी, संजय खेडी, ठेकेदार जयसिंह, संदीप घसौला, सरपंच महेश फौजी, प्रधान सरेश व रामौतार, कैप्टन ईश्वर सिंह, पूर्व सरपंच गोपालवास कांशीराम सतीश, आबिद खान, ठेकेदार ईश्वर, जिला पार्षद अशोक कादमा, हंसराज सैनी, अतर सिंह सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।