Charkhi Dadri News : समाज में सैन समाज का कार्य सराहनीय : महादेव बलाली

0
43
The work of Sain Samaj in the society is commendable: Mahadev Balali
सैलून संचालकों को सैलून किट भेंट करते समाजसेवी महादेव बलाली।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा।सम्मा सैन समाज का समाज में महत्वपूर्ण स्थान है। यह बात समाज सेवी महादेव बलाली ने बाढड़ा गांव में सैलून संचालकों को सैलून किट भेंट कर नित करते हुए कही।उन्होंने बाढडा खंड के शैलून संचालकों को शैलून किट भेंट कर संबोधित करते हुए कहा कि नाई समाज गांव के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हर शुभ मुहूर्त कार्य पर समाचार फैलाकर सूचना देना के साथ साथ मंगन कार्य भी करवाता है। कुछ जातियाँ अपने घरेलू अनुष्ठानों में नाई को महत्त्वपूर्ण भूमिका में रखते हुए सभी जिम्मेवारी सौंपती हैं। महादेव बलाली ने सैन समाज को महादेव बलाली का मानना है की समाज में सशक्तिकरण का होना आवश्यक है।

हमारी टीम का प्रयास है की समाज में कोई भी व्यक्ति और उसका व्यवसाय छोटा या बडा नही होता है, क्योंकि देश व  समाज के उत्थान में हर कार्य और प्रत्येक व्यक्ति का अपना अपना सहयोग होता है। सभी मिलकर कार्य करेंगे और एक दूसरे का सहयोग करेंगे तभी कोई देश व समाज अग्रणी भूमिका में आ पायेगा। शैलून समाज क प्रधान उमराव बाढडा  ने महादेव बलाली का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार का सम्मान पाकर दिल को  खुशी मिलती है और कार्य को और थी जिम्मेदारी से करने का साहस व प्रेरणा मिलती है।

महादेव बलाली हमारे समाज को सम्मानित किया है इसके लिए आभार प्रकट करते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें और समृद्धि प्रदान करे ताकि के इसी प्रकार समाज की सेवा करते रहें। सैन समाज में शैलून का कार्य कर रहे रघुबीर काकडौली ने कहा कि इस प्रकार की सेवा भावना पारिवारिक पृष्ठभूमि का है परिणाम है अन्यथा समाज में पैसे बहुत से लोगों के पास हैं जो स्वार्थ की भावना से अपने तक ही सीमित रहते हैं। भाकियू जिलाध्यक्ष हरपाल भांडवा ने भी महादेव बलाली का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं । इस अवसर पर भाकियू जिलाध्यक्ष हरपाल भांडवा, व्यापार मंडल के प्रधान सुंदर, जितेन्द्र डांडमा, मास्टर विशंभर, सैन समाज के प्रधान उमराव, रघबीर काकडोली, जगदीश, संजय, बंशी डांडमा, सुखबीर, दिनेश, रामचंद्र आदि मौजूद रहे।