Charkhi Dadri News : समाधान शिविरों में जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान का कार्य जारी

0
99
The work of quick resolution of public problems continues in Samadhan Camps.
  • समाधान शिविर में एसडीएम नवीन कुमार ने सुनी शिकायतें

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में जनसेवा को समर्पित हो कार्य किये जा रहे हैं। सचिवालय के सभागर कक्ष में उपायुक्त मुनीश शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित समाधान शिविर की श्रृंखला में एसडीएम नवीन कुमार ने नागरिकों की शिकायतें सुनी। एसडीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय एवं मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा निरंतर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविरों की निगरानी की जा रही है।

एसडीएम ने कहा कि अधिकारी समाधान शिविरों में प्राप्त हो रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें। इनमें प्रमुख तौर पर प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन का पंजीकरण, लोकल बॉडी का नो ड्यूज सर्टिफिकेट, म्युनिसिपल कमेटी से नक्शा अनुमोदन, बिजली-सिंचाई-सार्वजनिक स्वास्थ्य, समाज कल्याण पेंशन तथा अपराध की शिकायतें और राशन कार्ड को शामिल किया गया है।

इनसे संबंधित हर प्रकार की शिकायतों के समाधान के लिए समाधान शिविर में संपर्क किया जा सकता है।एसडीएम ने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस पर जिला मुख्यालय के साथ-साथ उपमंडल मुख्यालय पर सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। इस अवसर पर संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।