Charkhi Dadri News : भारत के योग का लोहा पूरे विश्व ने माना: इंद्रजीत

0
273
The whole world recognized the irony of India's Yoga: Indrajit
योग करवाते प्रशिक्षक।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। महिला पंतजलि योग समिति जिला प्रभारी पूनम ने कहा कि योग को आज सारी दुनियंा अपना रही है ऐसे में इसका लोहा जब पूरा विश्व मान रहा है तो हमारा यही प्रयास होना चाहिए कि भारत के प्रत्येक घर तक ये अवश्य पहुंचे। यह अत्यंत ही खेदजनक स्थिति है कि जिस भारत ने पूरे विश्व को यह प्रदान किया वहां भी अनेक क्षेत्र ऐसे है जिसमें इसके प्रति जागरूकता बढाने की आवश्यकता है।

यह बात स्थानीय प्रेम नगर स्थित विद्यालय में प्रतिदिन चलने वाले योग कक्षाओं के दौरान सभी को योग करवाते हुए भारत स्वाभिबान न्यास जिला कोषाध्यक्ष इंद्रजीत चाबा ने कही। जिला प्रभारी विकास राणा ने बताया कि योग को करने के लिए हमे सबसे पहले अपने आप को मानसिक रूप से तैयार करना आवश्यक है क्योंकि इसका अभ्यास आरंभ में कुछ कठिन लगता है लेकिन निरंतरा बनी रहने पर इसके सैकडों लाभ योगी ले सकता है।महिला पंतजलि योग समिति जिला प्रभारी पूनम ने कहा कि महिलाओं को खास तौर पर रोजाना योग करना चाहिए, जिससे कि उनको स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से बचने में यह सहायक बन सके। इसके अलावा उनके शरीर व मानसिक रूप से मजबूती योग देता है। इस अवसर पर सोमबीर, कृष्ण, दिनेश, नीतू, जिया, अनिता, संतोष, ललिता आदि थे।