(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कस्बे की शिव कालोनी में गंदेपानी के भंडारण के लिए बनाया गया तालाब निर्माण के मात्र एक माह बाद ही किनारों से धंस गया जिससे वहां से गुजर रही सडक़ भी टूट गई। इससे ग्रामीणों को रात्रि में गांव व मार्केट में आने जाने के दौरान कोई बड़ा हादसा होने की संभावना से ग्रामीणों में भय और रोष बना हुआ है और उन्होंने प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य में बरते गए भ्रष्टाचार की जांच करने व तुरनंत प्रभाव से नवीनीकरण न करने पर बीडीपीओ व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
कस्बे में गंदे पानी की निकासी के लिए 18 लाख की लागत से कस्बे के मुख्य क्रांतिकारी चौक से मात्र दौ सौ मीटर पूरी शिव कालोनी में एक जोहड़ के किनारे को पक्का करवा कर उसमें अस्थाई जल भंडारण की व्यवस्था की लेकिन ब्रहस्पतिवार व शुक्रवार को आई तेज वर्षा के कारण तालाब के किनारे ही पानी के साथ बह गए। इससे वहां से गुजर रही सडक़ भी पूरी तरह धंस हो गई और किसी समय कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
ग्रामीण संदीपानंद, बबीता देवी, पूर्व निरीक्षक बीरसिंह, पूर्व डीएफओ भरतसिंह, सूबेदार सुलतान सिंह, कर्मचारी नेता मुकेश सांगवान, नफेसिंह, प्रविंद्र उर्फ ढिल्लू इत्यादि ने आज गांव के तालाब पर जलकटाव के कारण सडक़मार्ग भी बाधित होने पर जिला प्रशासन की लापरवाही कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि इसके निर्माण में जानबुझ कर भ्रष्टाचार किया गया है। निर्माण कार्य में बरती गई धांधली व क्षतिग्रस्त तालाब के किनारे को तुरंत नवीनीकरण न करने पर ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।