(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। स्वतंत्रता दिवस पर कस्बे के मुख्य क्रांतिकारी चौक पर व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने धूमधाम से आयोजित किया जिसमें एसडीएम सुरेश दलाल, समाजसेवी रामकुमार ने ध्वजारोहण किया तथा अध्यक्ष सुंदरपाल बाढड़ा ने बलिदानियों के जीवन पर प्रकाश डाला।कस्बे के मुख्य क्रांतिकारी चौक पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुदंरपाल की अध्यक्षता में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेश दलाल व समाजसेवी रामकुमार बाढड़ा ने बलिदानी रणबांकुरों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि देश की आजादी में शहीदों का बलिदान सदैव अमर रहेगा। कार्यक्रम में उन्होंने सफाई कार्य के लिए 1 लाख की राशी दान देने की घोषणा की तथा अंतरराष्ट्रीय धावक रामकिशन शर्मा, समेत अनेक साामजिक युवाओं को सम्मानित किया गया। उनके अलावा व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष संदीप सिंटी, जगत सिंह बाढड़ा, बलजीत हंसावास, रामकिशन फौजी, मुकेश जेवली, डा. देवेन्द्र बोहरा, डा. राम श्योराण, भूपसिंह जांगड़ा, रविंद्र हंसावास, सरपंच राकेश बाढड़ा, पूर्व सरपंच बिजेन्द्र ढिल्लू, नवीन श्योराण, मोतीलाल, जगबीर शर्मा, सज्जन सिंह, डा. एसपी श्योराण, राधेश्याम सेठ, राजेन्द्र हंसावास कलां, डब्बू सेठ, बलवान, सोमबीर भोपाली, सुनील चांदवास, मा. विनोद मांढी, मनोज, सुरेंद्र, हरेंद्र, अनिल, नरेश, प्रवीन कुमार, मुनीश बडेसरा, प्रदीप बाढड़ा, इत्यादि मौजूद थे।