(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। थाना बौन्द कलाँ पुलिस के एचसी संजय कुमार अपनी टीम के साथ व्हीक्लों की चैंकिग के लिए बस अडडा बौन्द कलाँ मौजुद थे । पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक गाडी में रणकोली की तरफ से शऱाब आएगी । जो कुछ ही समय पश्चात एक गाडी रणकोली की तरफ से बस अडडा बौंद कलाँ की तरफ आई, जिसको साथी पुलिस कर्मचारियों की सहायता से अवैध शऱाब सहित काबु किया गया । आरोपियो की पहचान भीष्म उर्फ बन्टी पुत्र कैलाश वासी मधमाधवी व सुनील पुत्र महाबीर वासी धारेडु के रुप में हुई है । पुलिस टीम द्वारा गाडी की डिग्गी से 15 पेटी अवैध शऱाब बरामद की गई तथा गाडी को कब्जा पुलिस में लिया गया । आरोपियो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग थाना बौन्द कलाँ में पंजीबद्ध कर कार्यवाही अमल में लाई गई ।