Charkhi Dadri News : थाना बौन्द कलाँ पुलिस की टीम ने गाडी सवार दो व्यक्ति को 15 पेटी अवैध शऱाब सहित किया गिरफ्तार

0
217
Himachal News Excise Department seized 1082 bulk liters of illegal liquor
Himachal News Excise Department seized 1082 bulk liters of illegal liquor

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। थाना बौन्द कलाँ पुलिस के एचसी संजय कुमार अपनी टीम के साथ व्हीक्लों की चैंकिग के लिए बस अडडा बौन्द कलाँ मौजुद थे । पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक गाडी में रणकोली की तरफ से शऱाब आएगी । जो कुछ ही समय पश्चात एक गाडी रणकोली की तरफ से बस अडडा बौंद कलाँ की तरफ आई, जिसको साथी पुलिस कर्मचारियों की सहायता से अवैध शऱाब सहित काबु किया गया । आरोपियो की पहचान भीष्म उर्फ बन्टी पुत्र कैलाश वासी मधमाधवी व सुनील पुत्र महाबीर वासी धारेडु के रुप में हुई है । पुलिस टीम द्वारा गाडी की डिग्गी से 15 पेटी अवैध शऱाब बरामद की गई तथा गाडी को कब्जा पुलिस में लिया गया । आरोपियो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग थाना बौन्द कलाँ में पंजीबद्ध कर कार्यवाही अमल में लाई गई ।