(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। जिला में मतदाता जागरूकता अभियान के अंर्तगत बाढड़ा विधानसभा के अनेक गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों व छात्रों को मतदान में अपनी भागदारी करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। स्वीप टीम द्वारा चिडिया, मकड़ाना, दातौली, नौसवा और दुधवा गांव में मतदान में भागीदारी के लिए निर्वाचन आयोग का संदेश पहुंचाया। इस अवसर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया और लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाता की क्या भूमिका के बारे में समझाया गया।
मतदान के दिन 5 अक्तूबर को हरियाणा विधानसभा चुनावों के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़े इसके लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत अभियान चलाया हुआ है जो प्रत्येक वर्ग के मतदाता तक पहुंच कर शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। टीम द्वारा ग्रामीणों और छात्रों से आह्वान किया कि आप सभी सुनिश्चित करें कि अपने परिवार में सभी मतदाता मतदान के दिन मतदान केंद्र तक पहुंचें। मतदान का दिन एक महापर्व है और उस पर्व में सबकी सहभागिता अनिवार्य होनी चाहिए। प्रत्येक मतदाता अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मतदान केंद्र तक पहुँचे।
इस दौरान छात्रों ने भी उत्साह दिखाया और लोकतंत्र की सच्ची शान, मतदाता से है पहचान। जागो मतदाता जागो, तुम हो भारत भाग्य विधाता आदि नारों के साथ मतदान के लिए आह्वान किया। टीम सदस्य सुंदरपाल फौगाट और हरपाल आर्य ने ग्रामीणों को 1950 हेल्पलाइन नंबर से भी अवगत करवाया गया और कहा कि चुनाव से संबंधित जानकारी प्राप्त करने अथवा आचार संहिता से संबंधित शिकायत करने के लिए इसका प्रयोग करें। छात्रों की ज़िम्मेदारी लगाई गई कि वो अपने घर से सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र पर ले जाना सुनिश्चित करेंगे।
कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…