(Charkhi dadri News)  बाढड़ा। जिले के गांव कांहड़ा में गली का निर्माण कार्य पूरा नहीं किए जाने के कारण वहां दूषित पानी जमा हो गया है। इसके चलते गांव की अधिकतर गलियों में कीचड़ बन गया है। इस कारण ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे परेशान ग्रामीणों में भारी रोष है। इस समस्या को लेकर रविवार को गांव की महिला व पुरूष एकत्रित हुए और प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कांहड़ा की गलियों में जमा दूषित पानी और कीचड़ से परेशान लोगों ने काटा बवाल, नारेबाजी कर जताया रोष

इस बारे में गांव कान्हड़ा निवासी बलबीर सिंह, धर्मबीर, ओमप्रकाश, नानडऱाम, राजेश कुमार, जसवीर, जयभगवान, शिव, योगी विजयपाल, नरेंद्र, प्रभुराम, सुनील आदि ने कहा कि उनके गांव में गली बनी हुई थी। इस गली को दोबारा से बनाने के लिए करीब 6-7 महीने पहले उखाड़ दिया गया। यह गली ग्राम पंचायत द्वारा बनाई जानी थी, लेकिन अभी तक गली का निर्माण कार्य नहीं हो पाया है। इससे ग्रामीणों को अच्छी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जमा हो गया कीचड़ उन्होंने बताया कि गली में लगातार दूषित पानी जमा रहने से वहां कीचड़ जमा हो गया है जिसके चलते वहां से निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि यह गांव मुख्य रास्ता होने के कारण यहां से लोग अपने खेतों में व बच्चे स्कूल जाते हैं, लेकिन रास्ता पूरी तरह से जलमग्न व कीचड़ से भरा होने के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

घर से बाहर नहीं निकल पा रहे लोग

ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या के चलते दर्जनभर से अधिक घरों के लोग तो अपने घरों से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूषित पानी व कीचड़ से आने वाली दुर्गंध के कारण घरों के भीतर रहना भी मुश्किल हो गया है। वहीं इस बारिश के सीजन में कीचड़ के कारण लगातार बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों ने नारेबाजी कर जल्द गली के निर्माण कार्य को पूरा कर दूषित जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

प्रशासनिक अधिकारियों से लगा चुके गुहार

इस बारे में ग्रामीणों ने बताया कि वे समस्या के समाधान के लिए वे प्रशासनिक अधिकारियों से भी कई बार मिल चुके है। मगर वहां पर उन्हें समस्या के समाधान का आश्वासन ही मिला है, लेकिन अभी तक इस पर संज्ञान नहीं लिया गया है। लोगों ने बताया कि अब मानसून सीजन शुरू होने के चलते व समस्या का समाधान नहीं किए जाने के कारण उन्हें आगामी दिनों में और ज्यादा समस्याओं का सामना करने पड़ेगा। ग्रामीणों ने बताया कि समस्या का समाधान नहीं किए जाने के कारण कई बार दोपहिया वाहन चालक गिरकर यहां घायल हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : पूर्व सीएम हुड्डा के 8 जुलाई के दौरे को लेकर जनता में उत्साह: जगत बाढड़ा

 यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : चार वर्ष बाद बाढड़ा व गांव हंसावास खुर्द की पंचायत चुनने का सपना पूरा होने की उम्मीद