Charkhi dadri News : प्रदेश सरकार कच्चे कर्मचारियों को तुरंत नियमित कर नया वेतनमान जारी करे

0
177
The state government should immediately regularize the temporary employees and issue new pay scale
कस्बे के जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल कार्यालय में रोष प्रकट करते कच्चे पीडब्ल्यूडी मेकेनिकल वर्कर यूनियन कर्मचारी।

(Charkhi dadri News) बाढड़ा। हरियाणा गर्वमेंट पीडब्ल्यूडी मेकेनिकल वर्कर यूनियन की विशेष बैठक जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल कार्यालय में आयोजित कर प्रदेश सरकार सभी कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने व अन्य लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की गई।

कस्बे के ढिगावा मंडी रोड़ पर स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल कार्यालय में अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह हड़ौदा की अध्यक्षता में हरियाणा गर्वमेंट पीडब्ल्यूडी मेकेनिकल वर्कर यूनियन की बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा बार बार कच्चे कर्मचारियों से वायदा करने के बाद स्थाई कर्मचारी का दर्जा देने समेत उनकी अन्य मांगे पूरी न करने पर कड़ा रोष जताया। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जनस्वास्थ्य सहित सभी विभागों में बीस साल तक काम करने के बावजूद कर्मचारी कच्ची श्रैणी से ही खाली हाथ सेवानिवृत ले रहा है जो सबसे बड़ा दुर्भाग्य है। सभी कर्मियों ने दावा किया कि कच्चे कर्मचारियों को नियमित कर मेडिकल कार्ड जारी करने,2400 का पे ग्रेड लागू करने, एलटीसी सुविधा देने, हटाए गए सभी कर्मियों को वापस न लेने पर बड़ा रोष प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया है। बैठक में रवि शंकर पिचौपा, सुभाष पिचौपा, सुधीर, रमेश कुमार, रोहताश शर्मा खोरड़ा, बलवान चांदवास, जगबीर चांदनी, रघबीर सिंह हड़ौदा, कुलदीप लाड, सत्यवान, जोगेन्द्र सिंह, राकेश काकड़ौली, दलबीर सिंह पिचौपा, अशोक, नरेन्द्र गुडाना, विरेन्द्र सिंह,टोनी काकड़ौली, हनुमान लाड, संजय भारीवास इत्यादि मौजूद रहे।

आज खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन देंगे प्राथमिक शिक्षक

प्राथमिक शिक्षक संघ चरखी दादरी जिला अध्यक्ष मा. शमशेर सिंह रुदड़ौल ने कहा कि प्रदेश सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के विरोध में आज प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच कर बीईओ को ज्ञापन देंगे। रोष प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ ने दो दर्जन स्कूलों में पहुंच कर शिक्षकों को भागीदारी करने की अपील की।
जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह रुदड़ौल ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ की राज्य कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि 11 जुलाई को सभी शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्रदेश के सीएम नायबसिंह सैनी को ज्ञापन भेजेंगे। इस अभियान में बाढड़ा खंड अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बूरा को बीईओ कार्यालय बाढड़ा,  बोंद खंड अध्यक्ष अश्वनी कुमार को बीईओ कार्यालय बोंद पहुंच कर ज्ञापन सौंपने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसे अलावा 16 जुलाई को प्रदेश स्तर पर खंड स्तर से लेकर व राज्य स्तर पर ज्ञापन देकर अपने हितों की रक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षकों को 11 जुलाई व 16 जुलाई के रोष प्रदर्शन कर प्रदेश के सीएम नायबसिंह सैनी को ज्ञापन भेजने के अभियान में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांगों को अधिकारी वर्ग द्वारा जानबूझ कर दरकिनार करना न्यायंगत नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ की लंबित मांगें जिसमें जेबीटी शिरक्षकों का सामान्य स्थानांतरण ड्राईव जल्दी शुरु करने, 2011 बैच के शिक्षकों को ग्रह जिला देने पर आभार करते हुए महिला व दिव्यांग शिक्षकों को घर के समीप तैनाती देने, जेबीटी से टीजीटी पर सभी विषयों के शिक्षकों की पदौन्नति करने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, छात्र शिक्षक अनुपात 25 पर एक करने, रेशनेलाईजेशन के नाम पर 337 स्कूलों को बंद करने की प्रक्रिया पर रोक लगाने, दाखिला प्रक्रिया को और आसान बनाने, जेबीटी शिक्षकों को गैर शेक्षणिक कामों से मुक्त करने, चिकित्सकों को चिकित्सा अवकाश प्रदान करने, रक्तचाप से मृत्यु होने पर 10 दिन का अवकाश, चिकित्सा लाभ लेने के लिए माता पिता की वार्षिक आय की शर्त को 42 हजार से बढाकर एक लाख अस्सी हजार करने, एसीपी मेडिकल बिल, जैसी मांगों पर सरकार चुप्पी साधे हुए है जिसपर मंथन कर अब सरकार से सीधा हक लेने के लिए संघर्ष किया जाएगा। दौरे में उनके अलावा प्राथमिक शिक्षक सुधीर डांगी, भूपेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान राजबीर रांगी, ादरी हलकाध्यक्ष अनिल कुमार, सुरेन्द्र बूरा, अश्वनी कुमार, सोमबीर सिंह, जिला महासचिव स्नेहा, जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश, हरपाल आर्य, मनोज यादव, अशोक अटेला इत्यादि सैंकड़ों जेबीटी शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Mahindergarh News : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में एक पौधा अपनी मां के नाम कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण

 यह भी पढ़ें: Hisar News : भाविप प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 500 ट्री गार्ड निशुल्क वितरित करेगी : प्रान्तीय अध्यक्ष कमलेश गर्ग

 यह भी पढ़ें: Jind News : बीमारियों से ग्रस्त वयक्ति ,टीवी पर योग गुरू रामदेव को योग करता देख किया योग