Charkhi Dadri News : पहली बार पानी आते ही गिरा रैंप, ग्रामीणों लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

0
95
The ramp collapsed as soon as water came for the first time, villagers accused of corruption
गांव मांढी केहर में तालाब का रैंप गिरने पर नारेबाजी करते ग्रामीण।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। खंड के गांव माण्ढी केहर के पशुओं के पानी के लिए तैरूार तालाब के गऊघाट के रैंप पर पहले ही दिन पानी आने से बह गया जिस पर सैंकडों ग्रामीणों ने एकत्रित होकर ठेकेदार व सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सरपंच अशोक कुमार के नेतृत्व में माण्ढी केहर के सैंकड़ों ग्रामीणों ने अटल भूजल के जेई, ठेकेदार और हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर विरोध जताया है तथा समाधान न होने पर आगामी विधानसभा चुनाव में विरोध जताने का एलान किया।

सरपंच अशोक कुमार व समाजसेवी प्रीतम शर्मा ने बताया कि पशुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था हेतु लगातार संघर्ष किया तो उनके गांव में एक जोहड़ का निर्माण करवाया गया। इसके बाद वे पानी की व्यवस्था हेतु विभाग व सरकार के जन प्रतिनिधियों के चक्कर लगाते रहे तब जाकर नहर से पाईप लाईन के माध्यम से पानी जोहड़ तक पहुंचाया गया।  ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि इससे अच्छा तो इस जोहड़ का निर्माण नही किया जाता तो अच्छा था, क्योंकि पहले कच्चा जोहड़ था कभी कभी बरसात के मौसम भर जाता था जिसमें पशुओं को निकलने में कोई परेशान नही होती थी, परन्तु अब जोहड़ की गहराई बहुत अधिक है और जो रैंप बनाया गया है वह पानी आते ही पूरी तरह से गिर चुका है। अटल भूजल योजना के कनिष्ट अभियंता से बातचीत कर सारी समस्या से अवगत करवाया तो उन्होंने नहरी विभाग का दोष बताकर अपना पल्लू झाड़ लिया है।

संबंधित विभाग ने मिलिभगत करके नाम मात्र की सामग्री लगाई

ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें नही जानकारी की कौन दोषी है परन्तु उनका साफ साफ कहना है कि संबंधित विभाग ने मिलिभगत करके नाम मात्र की सामग्री लगाई है जिसके कारण पहली बार पानी आते ही रैंप गिर गया और इसके लिए वो जन प्रतिनिधियों को ही दोषी मानते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिस रैंप का निर्माण किया गया है वह गिर गया है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जोहड़ के पास से आम रास्ता गुजरता जिसके कारण कोई भी पशु या छोटा बच्चा हादसे का शिकार हो सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेवारी शासन और प्रशासन की होगी। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द समाधान न होने पर वे शासन और प्रशासन का विरोध करेंगे व आने वाले विधान सभा चुनाव में इसका पूरा हिसाब लिया जाएगा।  इस अवसर पर सरपंच अशोक कुमार, प्रीतम शर्मा, सुंदर सिंह, राजपाल डांगी, सुखेन्द्र मिस्त्री, सुखमोज, नंबरदार जयभगवान, पंच नवरत्न, रमेश कुमार, महिपाल, संजय, शमशेर दहिया, शेरसिंह, दिनेश, विनोद, राकेश, नरेश, राजू, विजय,जसबीर, रामकरण, आंनद सिंह, रत्न सिंह, राजकुमार, राजेन्द्र, रामबीर आदि मौजूद रहे।

 

 

 

यह भी पढ़ें : Sirsa News : विधायक गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा को बहनों ने बांधी राखी