Charkhi Dadri News : समाधान शिविर में एक ही स्थान पर जनसमस्याओं का हो रहा है समाधान निपटारा

0
135
The public's problems are being resolved at one place in the Samadhan camp
समाधान शिविर में समस्या सुनते सीटीएम जितेन्द्र कुमार।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। समाधान शिविर में सीटीएम जितेन्द्र कुमार ने जनशिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित मामलों में अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर समाधान शिविर में आने वाली हर एक शिकायत पर उचित एवं प्रभावी कार्रवाई करवाए जा रही है।प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर जिला में उपायुक्त मुनीश शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र, जमीनी विवाद और अन्य विभागों से संबधित शिकायतों की सुनवाई की गई।

सीटीएम ने इन सभी शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना तथा विभागीय अधिकारियों को न्यायोचित कार्रवाई के निर्देश दिए। सीटीएम ने बताया कि लघु सचिवालय के सभागार में रोजाना कार्य दिवस के दिन सुबह दस से बारह बजे तक समाधान शिविर लगाया जा रहा है।सीटीएम ने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावा उपमंडल स्तर पर बाढड़ा में भी ये शिविर लगाए जाते हैं। जिससे कि आम नागरिकों को अपनी शिकायतों का समाधान करवाने के लिए अधिक समय तक भटकना ना पड़े और एक ही स्थान पर उनकी समस्या का निवारण कर दिया जाए। इसी उद्देश्य से प्रमुख विभागों के अधिकारी व कर्मचारी समाधान शिविर में उपस्थित रहते हैं।