(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लोक सम्पर्क विभाग ने विशेष प्रचार अभियान शुरू किया है। महीने भर चलने वाला यह जागरूकता अभियान सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में चलेगा। इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान जिले के सभी गांवों और शहरों के वार्डों को कवर किया जाएगा।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक मंदीप बराड़ के निर्देशानुसार प्रदेशभर में जुलाई माह में विशेष प्रचार-प्रसार अभियान शुरू किया गया हैं। उन्होंने बताया कि उपायुक्त मनदीप कौर मार्गदर्शन में जिले में प्रचार-प्रसार अभियान की रणनीति तैयार करते हुए विभागीय, नियमित व सूचीबद्ध ड्रामा पार्टियों की शहरी व ग्रामीण इलाकों के लिए अलग-अलग ड्यूटी निर्धारित की गई है।
भजन व ड्रामा पार्टियां स्थानीय लोक शैली में गीत व संगीत के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओ, नीतियों और उपलब्धियों के बारे में आमजन को जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की विकासात्मक नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों के साथ-साथ लोकप्रिय योजनाओं पर नई धुनों के साथ विकास गीत एवं रूचिकर ड्रामा इत्यादि तैयार करवाए गए हैं, जिनका मुख्य फोकस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को जागरूक करना है। इस अभियान में प्रदेश सरकार की साढ़े 9 वर्षो की उपलब्धियों, नीतियों, योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। प्रचार अभियान के लिए टीमों की ड्यूटी लगा दी गई है जो जिले के समूचे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के बारे में प्रचार करेंगी।
प्रचार अभियान से बढ़ेगी जागरूकता
डीआईपीआरओ ने बताया कि सरकारी योजनाओं के बारे में आमजन में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार अभियान की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जागरूक होने पर निश्चित रूप से लोग योजना का लाभ लेने के लिए आगे आएंगे।सरकार का प्रयास है कि हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं और नीतियों का लाभ पहुंचे। विभागीय व सूचीबद्ध कलाकारों ने सरकारी योजनाओं व नीतियों के बारे में लोकशैली में संगीतमय प्रस्तुतियां तैयार की हैं जिनका जागरूकता के दृष्टिकोण से जनमानस पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अंत्योदय की भावना के साथ अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं जो समाज की पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान को सुनिश्चित करती हैं। ऐसी योजनाओं के प्रति जरूरतमंद नागरिकों को जागरूक करने का कार्य इस प्रचार अभियान के दौरान किया जाएगा।