Charkhi Dadri News : समाधान शिविर की समस्याओं का तीव्रता से किया जाए समाधान

0
98
The problems of Samadhan Camp should be resolved expeditiously.
शिविर में शिकायतें सुनते जिला परिषद सीईओ प्रदीप कौशिक ।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला के सभी विभागों के अधिकारी सुनिश्चित करें कि समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का समाधान तीव्रता से किया जाए। इस कार्य में कोताही किसी भी तरह से बर्दास्त नहीं होगी। सरकार की ओर से जनमानस की समस्याओं के त्वरीत समाधान के लिए ही इस नई व्यवस्था की पहल की गई है।

उपायुक्त डा. राहुल नरवाल के निर्देशों पर मंगलवार को जिला परिषद सीईओ प्रदीप कौशिक ने लोगों की समस्याएं सुनी और कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से आम लोगों को राहत देते हुए समाधान शिविर की नई एवं अनोखी पहल की गई है ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे और मौके पर ही किया जा सके। लोगों को अलग अलग कार्यालयों के चक्कर ना लगाने पड़ेें। इसीलिए सरकार के निर्देशों के अनुसार जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारी शिविर में मौजूद रहते हैं। ऐसे में सभी अधिकारी उनको भेजी जाने वाली समस्याओं का तीव्रता से समाधान सुनिश्चित करें।

हरियाणा सरकार के आदेश अनुसार जिला मुख्यालय पर प्रतिदिन आयोजित किया जा रहा समाधान शिविर

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के आदेश अनुसार जिला मुख्यालय पर प्रतिदिन आयोजित किया जा रहा समाधान शिविर आम जनमानस के लिए काफी हितकारी साबित हो रहा है। उपायुक्त कार्यालय में विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारियों की मौजूदगी में नागरिकों की समस्याएं सुनी जाती हैं और मौके पर ही उन्हें हल किए जाने का प्रयास किया जाता है। सुबह 9 बजते ही नागरिकों का आगमन शुरू हो जाता है। उपायुक्त कार्यालय की शिकायत शाखा के कर्मचारी सुनवाई के बाद इन शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज करते हैं और फिर संबंधित विभागों को कार्यवाही के लिए भेज दिया जाता है। जिला में समाधान शिविर की शिकायतों का प्राथमिकता से निदान किया जा रहा है। उपायुक्त की ओर से हर एक विभाग को कहा गया है कि इन शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए।