(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। शहर की सबसे बड़ी समस्या हर साल होने वाली बरसात, सीवर, इत्यादि के कारण जल भराव होता था, उससे अब तुरंत निजात मिल जाएगी। अधिकारियों के माध्यम से जलभराव की समस्या को कुछ ही समय में खत्म कर दिया गया। किए गए प्रबंध होने से शहर में हुई बरसात से जो जलभराव की समस्या होती थी वह अब नहीं होगी।
यह बात पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सतपाल सांगवान ने एसडीएम, पब्लिक हेल्थ एक्सईएन सहित कई अधिकारियों के साथ पुराना बस स्टैंड के समीप जलभराव को लेकर किये गये प्रबंधों का निरीक्षण करते के दौरान कही।
अधिकारियों ने सांगवान के समक्ष बताया कि जलभराव का जायजा के दौरान कहीं जलभराव नहीं मिला। सांगवान ने कहा कि प्रशासन द्वारा व्यापक पर बंद किए हुए हैं जो के दादरी की जलभराव की सबसे बड़ी समस्या थी और अब दादरी में कहीं भी जलभराव की समस्या दिखाई नहीं देगी। वहीं एसडीएम बताया कि प्रशासन द्वारा सभी टीम काम कर रही है और जहां कमी है उनका पूरा किया जा रहा है। प्रयास है की दादरी में जो जलभराव की समस्या हर बार सामने होती है वह नहीं आने दी जाएगी।