Charkhi Dadri News : प्रदेश की जनता इस बार बीजेपी को हराने का बना चुकी मन: सोमबीर घसौला

0
97
The people of the state have made up their mind to defeat BJP this time: Sombir Ghasaula
ग्रामीणों को संबोधित करते कांग्रेस नेता एवं हरियाणा माइनिंग क्रेशर एसोसिएशन प्रधान सोमवीर घसौला।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। रोहतक से कांग्रेस के लोकसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की अगुवाई में इन दिनों पार्टी द्वारा भाजपा सरकार से हरियाणा मांगे हिसाब न्याय चौपाला कार्यक्रम को चलाया जा रहा है। इसके तहत पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लगातार पूरे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर अपनी बात रख रहे है और आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी को हरियाणा से हराने का आहवान किया जा रहा है। कांग्रेसी नेताओं को पूरा विश्वास है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में एक बार फिर कांग्रेस हरियाणा में प्रचंड बहुमत के साथ लौटेगी।

इसी अभियान के तहत आज कांग्रेस नेता एवं हरियाणा माइनिंग क्रेशर एसोसिएशन प्रधान सोमवीर घसौला व साथियों द्वारा बाढडा विधानसभा के अनेक गांवों में जनसंपर्क करते हुए वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों को सभी के सामने रखा। विभिन्न गांवों ढाणी फौगाट, टिकाण कला, खेडी सनवाल, महराणा आदि में जनसंपर्क व आम सभाएं की गई।

इन सभी में सोमवीर घसौला ने कहा कि कोई कितनी भी बडी अभिमानी ताकत क्यों न हो जन सैलाब के सामने उसका कोई अस्तित्व नहीं होता है इतिहास गवाह है कि जब किसी ने अपने ताकत के नशे में आम जन का हद से अधिक शोषण किया है तो जनता ने एकजुट होकर उसे जड से उखाड फेंका है, वर्तमान में भी इसी जन भाव को लेकर आगे बढने की आवश्यकता है।

प्रदेश की वर्तमान बीेजेपी सरकार अपने सत्ता के अंहकार में इतनी चूर हो चुकी है इसे आम आदमी का दुख दर्द नजर नहीं आ रहा है उसकी रोजमर्रा की परेशानियां दिखाई नहीं दे रही है इस पार्टी को उखाड फेंकने के लिए हम सभी को आगे आकर जन सैलाब की तरह काम करना होगा तभी हम इस जनविरोधी ताकत का घमंड तोडने में कामयाब होंगे।

इस दौरान उनके साथ सुनील ठेकेदार बिनद्रावन, दिनेश मांढी, विनोद, उपप्रधान लीलू फौजी, भूपेंद्र रानीला, जयसिंह ठेकेदार, सुनील नंबरदार, पूर्व सरपंच गोपालवास काशीराम, ब्रहम चिडिया, टिकान कला पूर्व सरपंच महा सिंह, श्रीभगवान, सरपंच प्रवीन, ढाणी फौगाट पूर्व सरपंच किला सिंह, बनी सिंह, पंच सतबीर, हरज्ञान सिंह, खेडी सनवाल पूर्व सरपंच रामफल, सरपंच भूपेंद्र, धुप सिंह, पंच धर्मजीत, दीपचंद, नंबरदार राव धर्मपाल, महराणा सरपंच मुकेश, पूर्व सरपंच भूपेंद्र व अतर सिंह तथा भूप सिंह, बीडीसी सोनू, संदीप, जिला पार्षद श्याम लाल, संतेंद्र दांतौली आदि थे।